Nexus Between Pakistan And Hurriyat Exposed जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान में मेडिकल (MBBS) सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने इस बारे में जानकारी दी है.
महाराष्ट्र एटीएस की ओर से बताया गया है कि इस मामले में आरोपी शाह मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, तेलंगाना और कर्नाटक में लगातार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना लुक भी बदल रहा था. उसे 25 अगस्त तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है.
Nexus between Pakistan, Hurriyat exposed:4 arrested for procuring medical seats in Pakistan for J-K students
— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/nQsq9P7SrQ#Pakistan #JammuAndKashmir pic.twitter.com/g2Vw2GJzXU
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में जानकारी देते हुए आगे बताया कि मुख्य आरोपी शाह का नाम कई मामलों में मुंबई, दिल्ली, एंटी-नारकोटिक्स सेल, मुंबई, एनसीबी नई दिल्ली और डीआरआई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के रिकॉर्ड में दर्ज हैं. एटीएस की ओर से बताया गया कि शाह हर्षद मेहता का सहयोगी था, जो 90 के दशक के बड़े शेयरों के घोटाले में मुख्य आरोपी था.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले बताया गया है कि पिछले कुछ समय में पचास से अधिक ऐसे मामले सामने आए है, जहां कश्मीरी युवा वीजा पर गए थे, लेकिन आतंकी बनकर वापस लौटे थे. इनमें से सत्रह आतंकवादी मारे गए. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा अब भी सक्रिय आतंकवादी हैं. जबकि, अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: किसानों ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को दिखाया काला झंडा, नारेबाजी की