18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NHAI ने बनाया ‘गिनीज’ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105.33 घंटे में 75 किलोमीटर बिटुमिनस लेन बनाया

नितिन गडकरी ने कहा कि कतर में जो रिकॉर्ड बना था, वह कार्य 10 दिन में पूरा किया गया था. महाराष्ट्र के अमरावती से अकोला खंड राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 53 का हिस्सा है. यह एक महत्वपूर्ण गलियारा है, जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है.

NHAI World Record: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) ने महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला जिलों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट में लगातार काम करके 75 किलोमीटर ‘बिटुमिनस लेन’ बनाकर ‘गिनीज’ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Latest News) ने बुधवार को इस उपलब्धि की जानकारी दी.

720 मजदूरों ने लगातार काम किया

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Minister) ने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए 720 मजदूरों और स्वतंत्र सलाहकारों के एक दल ने लगातार दिन-रात काम किया था. गडकरी ने एक वीडियो संदेश (Nitin Gadkari Video Message) में कहा कि 75 किलोमीटर की एकल लेन बिटुमिनस कंक्रीट रोड की कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर की दो-लेन वाली पक्की सड़क के बराबर है.

Also Read: नितिन गडकरी ने पानी पर उतरने वाले जहाज से आने का वादा तोड़ा, जनता से यूपी के सीएम को लेकर रही ये बात

पिछला रिकॉर्ड 25.725 किलोमीटर सड़क निर्माण का

इसे बनाने का काम 3 जून 2022 को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू किया गया था. यह 7 जून 2022 को शाम 5 बजे बनकर तैयार हो गया. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari News) ने कहा कि सबसे लंबे समय तक लगातार बिटुमिनस (Bituminus Concrete Road) का पिछला गिनीज विश्व रिकॉर्ड 25.275 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए था, जो फरवरी, 2019 में दोहा, कतर में हासिल किया गया था.

अमरावती-अकोला खंड महत्वपूर्ण गलियारा

नितिन गडकरी ने कहा कि कतर में जो रिकॉर्ड बना था, वह कार्य 10 दिन में पूरा किया गया था. महाराष्ट्र के अमरावती से अकोला खंड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 53 का हिस्सा है. यह एक महत्वपूर्ण गलियारा है, जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है.

Also Read: बिहार के आठ जिलों में 700 करोड़ रुपये से बनाये जायेंगे 15 आरओबी, मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें