25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NHRC ने कलकत्ता HC में सौंपी बंगाल हिंसा की रिपोर्ट, BJP नेताओं ने एक सुर में ममता को कहा ‘फेल’

NHRC Report To Calcutta HC: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है. हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने राज्य के कई हिस्सों का दौरा किया. इसके बाद आयोग की टीम ने बुधवार को रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट में सौंप दी. इसके पहले मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पर जादवपुर में हमला करने की खबर आई थी. टीम पर दौरे के दौरान हमला हुआ था.

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कलकत्ता हाईकोर्ट में बंगाल हिंसा की रिपोर्ट सौंपी

  • मंगलवार को जादवपुर में आयोग की टीम पर हुआ था हमला

  • बीजेपी नेताओं ने हमले को लेकर ममता सरकार पर किया जोरदार पलटवार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है. हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने राज्य के कई हिस्सों का दौरा किया. इसके बाद आयोग की टीम ने बुधवार को रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट में सौंप दी. इसके पहले मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पर जादवपुर में हमला करने की खबर आई थी. टीम पर दौरे के दौरान हमला हुआ था.

चुनाव के बाद जारी हिंसा से जुड़ी एक रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपी गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 24 सदस्य कोलकाता आए थे. टीम के सदस्यों ने अलग-अलग इलाकों का दौरा करके हिंसा से जुड़ी घटनाओं की जानकारी ली थी. इसके बाद आयोग की हिंसा पर तैयार रिपोर्ट को कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंप दी गई है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वकील

Also Read: ममता बनर्जी ने भेजा आम तो PM मोदी बोलेंगे ‘जय श्रीराम’, रिजल्ट के बाद रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश
हाईकोर्ट के निर्देश पर आयोग का बंगाल दौरा

बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद लगातार हिंसा हो रही है. हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है. इसके पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को जिम्मेदारी दी थी. राज्य की ममता सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का विरोध भी किया था. लेकिन, हाईकोर्ट ने आदेश को वापस लेने से इंकार कर दिया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने एक कमेटी का गठन कर दिया था. इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने रिपोर्ट तैयार की.


हिंसा पर राज्यपाल और ममता में भी ठनी

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का मामला नया नहीं है. इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी हिंसा के मसले पर बीजेपी और टीएमसी के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी. बीजेपी ने हिंसा में पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या, उनके घरों में आगजनी और लूटपाट के आरोप भी लगाए थे. बीजेपी का दावा है कि हिंसा से बचने के लिए करीब एक लाख लोगों ने बंगाल से पलायन किया है. खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. वो असम में बंगाल से आकर रहने वालों शरणार्थियों से भी मुलाकात करके जानकारी ले चुके हैं.

Also Read: राजनीतिक हिंसा व फर्जी वैक्सीन पर सरकार को घेरेगी भाजपा, बोले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष
बीजेपी की मीटिंग में छाया रहा हिंसा का मुद्दा

एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भी बंगाल में जारी हिंसा का मुद्दा छाया रहा था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिंसा के मसले पर ममता बनर्जी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हिंसा से निपटने में फेल रहने के आरोप लगाए थे. कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा से निपटने में फेल होने के आरोप लगाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें