NIA की 5 सदस्यीय टीम लंदन रवाना, भारतीय हाई कमीशन के सामने हुए हिंसक प्रदर्शन की करेगी जांच

NIA की 5 सदस्यीय टीम लंदन रवाना हो गयी है. टीम भारतीय हाई कमीशन के सामने हुए हिंसक प्रदर्शन की जांच करेगी. टीम लंदन में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी साथ ही कुछ लोगों का बयान भी दर्ज करेगी.

By Pritish Sahay | May 23, 2023 10:08 AM

लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की जांच एनआईए कर रही है. जांच के सिलसिले में NIA की 5 सदस्यीय टीम सोमवार देर रात लंदन रवाना हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, लंदन में एनआईए खालिस्तानी लिंक के अहम आरोपियों की सूची भी लेकर गई है. इसके अलावा टीम लंदन में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी साथ ही कुछ लोगों का बयान भी दर्ज करेगी. बता दें, बीते महीने भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन की जांच के सिलसिले में लंदन गई है.  

खालिस्तानी समर्थकों ने की थी तोड़फोड़: बता दें, बीते 19 मार्च को खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की थी. इसके अलावा समर्थकों ने उच्चायोग में लगे भारतीय तिरंगे को हटाने की ङी कोशिश की थी. भारत में अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने बाद ही ब्रिटेन में समर्थकों ने ऐसा उपद्रव मचाया था. जिसके बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद एनआईए जांच का फैसला लिया था. 

Next Article

Exit mobile version