NIA ने छत्तीसगढ़ से एक महिला समेत दो नक्सली को किया गिरफ्तार

NIA ने छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 के हमले के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

By Samir Kumar | June 20, 2023 4:47 PM

NIA Action in Chhattisgarh: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) या नक्सली गुर्गों द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 के हमले के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दोनों को एनआईए ने रविवार, 18 जून को मामले (आरके डेयरी मामले के रूप में भी जाना जाता है) में व्यापक जांच के बाद उठाया था. एनआईए इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

2018 से 2021 तक कुल 1589 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2018 से 2021 तक कुल 1589 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरकार के मुताबिक, 2018 से पहले लगभग हर साल सुरक्षाबल और नक्सलियों में लगभग 200 मुठभेड़ हुआ करते थे जो 2021 में घटकर 81 और 2022 में 41 तक आ चुके हैं. मार्च-2017 में सुकमा में 12 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे. इसके एक महीने के बाद अप्रैल में फिर से सुकमा में ही सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हुए थे. मार्च 2020 में सुकमा में 17 जवान शहीद हो गए, अप्रैल 2021 में जवानों के बस पर हमले में पांच जवान शहीद हो गए, अप्रैल महीने में ही बीजापुर हमले में 22 जवान शहीद हो गए. इस तरह के हमलों में 2018 से अभी तक 1000 के आसपास सुरक्षा बल और आम नागरिकों को जान गवानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version