NIA को बड़ी सफलता : PFI का मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद यूनुस गिरफ्तार, आरोपी ने बना ली थी नई पहचान
पीएफआई के मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद यूनुस को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले साल सितंबर 2022 में पुलिस ने आरोपी नौशाद के घर की तलाशी ली थी, लेकिन तलाशी से पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार हो गया था. उसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA, एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI, पीएफआई) के मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है. नौशाद को एनआईए ने निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नौशाद पुलिस से पहचान छुपाते हुए काफी समय से कर्नाटक में एक मान्य पहचान के तहत रह रहा है. नौशाद मोहम्मद यूनुस अपने बड़े भाई के इन्वर्टर का कारोबार करता था. उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए वहां बशीर के नाम से रह रहा था. यहीं नहीं प्लंबर के रूप में उसने एक नया पेशा भी अपना लिया था.
पिछले साल फरार हो गया था नौशाद
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2022 में पुलिस ने आरोपी नौशाद के घर की तलाशी ली थी, लेकिन तलाशी से पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार हो गया था. उसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था. वहीं, एनआईए की जांच से पता चला है कि उसने अपने पूरे परिवार को आंध्र प्रदेश से स्थानांतरित कर दिया था और खुद कर्नाटक के बेल्लारी जिले के काउल बाजार इलाके में छिपा हुआ था.
The 33-year-old arrested accused has been identified as Nossam Mohamed Yunus who was working in the inverter business of his elder brother. When his house was searched in September 2022, he was found to be absconding along with his wife and two minor sons. NIA investigations have…
— ANI (@ANI) June 14, 2023
पुलिस के मुताबिक, नौशाद यूनुस एक मास्टर हथियार प्रशिक्षण था. वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र में पीएफआई की ओर से भर्ती किए गए युवाओं को हथियार प्रशिक्षण देता था. उसके प्रशिक्षित युवकों को विभिन्न इलाकों में भेजा जाता था. एनआईए ने कहा कि वह निजामाबाद पीएफआई मामले में इन दोनों राज्यों के पीई प्रशिक्षण राज्य समन्वयक भी था.