NIA ने लिट्टे की खुफिया शाखा के पूर्व सदस्य को किया गिरफ्तार, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप

NIA Probe एनआईए ने मंगलवार को श्रीलंका के नागरिक और लिट्टे की खुफिया शाखा के पूर्व सदस्य सतकुनम (47 वर्ष) को पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने और लिट्टे के पुनरुद्धार का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 7:02 PM
an image

NIA Probe एनआईए ने मंगलवार को श्रीलंका के नागरिक और लिट्टे की खुफिया शाखा के पूर्व सदस्य सतकुनम (47 वर्ष) को पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने और लिट्टे के पुनरुद्धार का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले एनआईए ने मंगलवार को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में भारत-श्रीलंका समुद्री सीमा पार फैले एक संगठित अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह के साथ कथित संलिप्तता के मामले में 6 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि दिनाकरन, कासी विश्वनाथन, रसूल, साथमउशेन, अब्दुल मुहीतू और सोकरात पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये सभी तमिलनाडु के निवासी हैं.

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि इन सभी पर भारत-श्रीलंका समुद्री सीमा पार फैले एक संगठित अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह में शामिल होने का आरोप है, जो कनाडा भेजने के बहाने श्रीलंकाई नागरिकों को बहला-फुसलाकर भारत में विभिन्न स्थानों पर बंधक बना लेते थे. अधिकारी ने कहा कि जानकारी मिली थी कि कुछ श्रीलंकाई वैध दस्तावेजों के बिना एक लॉज में रह रहे हैं, जिसके आधार पर जून में मंगलुरु में 25 श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बाद में की गई छापेमारी के दौरान 13 और श्रीलंकाई पकड़े गए.

Also Read: कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की बेटी का आतंकियों को जवाब, ”मेरे पिता मर नहीं सकते, हिम्मत है तो सामने आओ”
Exit mobile version