एनआईए ने 2021 के नौपाड़ा नकली नोट मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया

मामले की जानकारी देते हुए एनआईए ने बताया कि उसने आरोपी मोहम्मद फयाज शिकिलकर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 10:53 AM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 2021 के नौपाड़ा नकली मुद्रा मामले में डी-कंपनी के संपर्क में था. गिरफ्तार किये गये शख्स के पास से करीब 12 धारदार तलवारें मिली हैं. हाल ही में एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी की थी. मामला 2000 रुपये के नकली नोटों की बरामदगी से जुड़ा है. इससे पहले मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: एक्शन में एनआईए : तमिलनाडु में PFI के ठिकानों पर, तो जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी साजिश केस में छापे

मामले की जानकारी देते हुए एनआईए ने बताया कि उसने आरोपी मोहम्मद फयाज शिकिलकर को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी की जांच से पता चला है कि आरोपी नकली नोटों के चलन रैकेट के संबंध में डी-कंपनी के संपर्क में था. इससे पहले बुधवार को, आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने उच्च गुणवत्ता वाले नकली भारतीय नोटों की जब्ती से संबंधित 2021 के नौपाड़ा मामले में मुंबई में आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी.

Next Article

Exit mobile version