NIA ने लुधियाना कोर्ट धमाका मामले के साजिशकर्ता दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, हैप्पी मलेशिया नकली नाम

पंजाब के अमृतसर रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​'हैप्पी मलेशिया' को कुआलालंपुर से हवाईअड्डे पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

By KumarVishwat Sen | December 2, 2022 11:30 PM

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के लुधियाना कोर्ट धमाका मामले के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे कर लिया है. सूचना यह भी है कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने नकली नाम ‘हैप्पी मलेशिया’ रख लिया था. हरप्रीत सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और उस पर करीब 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

एनआईए के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, पंजाब के अमृतसर रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​’हैप्पी मलेशिया’ को कुआलालंपुर से हवाईअड्डे पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. हरप्रीत को पिछले साल दिसंबर में लुधियाना के अदालत की इमारत में बम विस्फोट से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे. पंजाब के लुधियाना कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर पांच में शुरुआत में यह मामला पिछले साल 23 दिसंबर को दर्ज किया गया और एनआईए ने 13 जनवरी को इसे फिर से दर्ज किया था.

लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है हरप्रीत सिंह

प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी हरप्रीत सिंह, रोडे के साथ लुधियाना अदालत इमारत विस्फोट के साजिशकर्ताओं में से एक था. उन्होंने कहा कि उसने लखबीर सिंह के निर्देश पर काम करते हुए आईईडी की आपूर्ति का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से भारत स्थित उसके सहयोगियों को भेजा गया था. उस आईईडी का इस्तेमाल लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट में किया गया था.’

Also Read: Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट में जोरदार धमाका,2 की मौत, बदहवास दौड़ते नजर आये लोग, पंजाब में हाई अलर्ट
मामले की जांच जारी है

एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में भी शामिल था और पुलिस को वांछित था. इससे पहले, एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. विशेष एनआईए अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version