जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार छापेमारी कर रही है. आज भी कई जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है.
बुधवार को भी आतंकी साजिश रचने के मामलों में कश्मीर घाटी के चार जिलो में 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो आतंकी समर्थक थे. इनके पूछताछ के बाद एनआईए को कई सुराग मिले हैं जिसकी तलाश में एनआईए ने आज भी छापेमारी की है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में मारे गये 4 आतंकी, बिहारी प्रवासी मजदूरों के थे हत्यारे
गिरफ्तार किये गये आतंक के मददगारों ने कई बड़े खुलासे किये हैं. आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची थी. एनआईए ने 10 अक्तूबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में बुधवार को ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया था.