खालिस्तान-गैंगस्टर्स नेटवर्क पर NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-यूपी-दिल्ली समेत 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

एनआईए 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है.एनआईए कुल मिलाकर 51 जगहों पर रेड कर रही है. रेड में एनआईए को पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में खालिस्तानी आतंकियों के साथ इन गैंगस्टर के साथ होने के कई सबूत मिले हैं.

By Pritish Sahay | September 27, 2023 9:00 AM
an image

NIA Raids: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एनआईए एक साथ रेड की जा रही है. एनआईए कुल मिलाकर 51 जगहों पर रेड कर रही है. रेड में एनआईए को पंजाब, हरियाणा, यूपी  जैसे राज्यों में खालिस्तानी आतंकियों के साथ इन गैंगस्टर के साथ होने के कई सबूत मिले हैं.

6 राज्यों में एनआईए कर रही है छापेमारी
एनआईए की टीम देश के  6 राज्यों के 51 ठिकानों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पंजाब के बठिंडा और मोगा में एनआईए की टीम मौजूद है. गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग चर्चा में हैं. 

Exit mobile version