PFI पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर
एनआईए ने बताया, चार्जशीट किये गये 20 पीएफआई सदस्यों में से छह फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी की सूचना के लिए इनाम घोषित किए गए हैं.
बीजेपी नेता प्रवीण नेतरू की हत्या मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई के 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. मालूम हो प्रवीण नेतरू की पिछले साल 26 जुलाई को हत्या कर दी गयी थी. एनआईए ने बताया, चार्जशीट किये गये 20 पीएफआई सदस्यों में से छह फरार हैं.
पीएफआई के 6 सदस्य फरार
एनआईए ने बताया, चार्जशीट किये गये 20 पीएफआई सदस्यों में से छह फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी की सूचना के लिए इनाम घोषित किए गए हैं.
Of the 20 charge-sheeted PFI members, six are absconding and rewards have been declared for information leading to their arrest in the case: NIA
— ANI (@ANI) January 21, 2023
इनके खिलाफ दायर की गयी चार्जशीट
एनआईए पीएफआई के जिन 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, उसमें महद शियाब, ए बशीर, रियाज, एम पैचार, मसूद केए, कोडाजे मोहम्मद शेरिफ, अबुबकर सिद्दीक, नौफल एम, इस्माइल के, के इकबाल, शहीद एम, महद शफीक जी, उमर फारूक एम आर, अब्दुल कबीर सीए, मुहम्मद आई शा, सैनुल आबिद वाई, शेख हुसैन, जकीर ए, एन अब्दुल हारिस, थुफैल एमएच शामिल हैं. चार्जशीट किए गए अभियुक्तों में मुस्तफा पाइचर, मसूद केए, कोडाजे मोहम्मद शेरिफ, अबुबकर सिद्दीक, उमर फारूक एमआर और थुफैल एमएच फिलहाल फरार हैं.
Also Read: PFI Banned: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएफआई पर बैन का नहीं किया जा सकता समर्थन
हत्याओं को अंजाम देने के लिए किलर स्क्वॉड का किया गया था गठन
एनआईए ने बताया, जांच से पता चला कि पीएफआई ने आतंक, सांप्रदायिक घृणा और समाज में अशांति पैदा करने के अपने एजेंडे के तहत और 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए टीम गठित किया था. इसके लिए हत्याओं को अंजाम देने के लिए ‘सर्विस टीम’ या ‘किलर स्क्वॉड’ का गठन भी किया गया था.