14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS Kerala Module: एनआईए ने श्रीनगर में इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध के घर मारा छापा

आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के केरल मॉड्यूल के संदिग्ध सदस्य उजैर अजहर भट के श्रीनगर के करफाली मोहल्ला इलाके स्थित घर में छापा मारा गया. इस्लामिक स्टेट को आईएसआईएस के नाम से भी जाना जाता है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े केरल के कुछ व्यक्तियों की गतिविधियों से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को वैश्विक आतंकवादी समूह के एक संदिग्ध सदस्य के श्रीनगर स्थित घर पर छापेमारी की.

उजैर अजहर भट के घर पर एनआईए ने मारा छापा

आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के केरल मॉड्यूल के संदिग्ध सदस्य उजैर अजहर भट के श्रीनगर के करफाली मोहल्ला इलाके स्थित घर में छापा मारा गया. इस्लामिक स्टेट को आईएसआईएस के नाम से भी जाना जाता है.

मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याहया करता था जिहादी विचारधाराओं का प्रचार

वर्ष 2021 में एनआईए ने केरल के कदनमन्ना के निवासी मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याहया के खिलाफ जांच शुरू की थी, जो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर इस्लामिक स्टेट का प्रचार करने वाले कई चैनल संचालित कर रहा था. प्रवक्ता ने कहा, इन चैनलों के माध्यम से, वह आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधाराओं का प्रचार कर रहा था और आईएसआईएस मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था. उसने और उसके साथियों ने कुछ व्यक्तियों की पहचान भी की थी, जिनकी हत्या की जानी थी.

Also Read: एनआईए की जांच में खुलासा, ऑनलाइन दुष्प्रचार के जरिए भारत में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में जुटा इस्लामिक स्टेट

मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याहया की जम्मू-कश्मीर जाने की थी योजना

एनआईए ने कहा कि मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याहया ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर जाने की भी योजना बनाई थी और इस यात्रा के लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाया था. प्रवक्ता ने कहा, जांच के दौरान, पता चला कि अमीन केरल की दीप्ति मारला के संपर्क में था, जो धर्मांतरण करके मुसलमान बनी थी. उसने मैंगलोर के अनस अब्दुल रहमान से शादी की थी. 2015 में, वह पढ़ाई करने के लिए दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिजा सिद्दीकी से हुई और दोनों महिलाओं में आईएसआईएस के प्रति झुकाव पैदा हुआ.

भट पर साजिश का हिस्सा होने का संदेह

अधिकारी ने कहा कि 2019 में उन्होंने खुरासान (अफगानिस्तान) में ‘हिजरा’ करने की कोशिश की और ईरान के तेहरान पहुंचीं. तेहरान पहुंचने के बाद खुरासान में मौजूद आईएसआईएस के सदस्यों से उनका संपर्क नहीं हो सका. एजेंसी ने कहा, वे दोनों भारत लौट आईं, और मारला ने अमीन, ओबैद हामिद मट्टा, मदेश शंकर उर्फ अब्दुल्ला और अन्य से संपर्क करके आईएसआईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हिजरा करने की योजना बनाई. प्रवक्ता ने कहा, जनवरी 2020 में, वह हिजरा की योजना बनाने के लिए मट्टा से मिलने श्रीनगर गई और एक सप्ताह के लिए श्रीनगर में रही. उन्होंने कहा, मारला और मट्टा आमतौर पर जिन व्यक्तियों से संपर्क करते थे उनमें से एक भट था. भट पर साजिश का हिस्सा होने का संदेह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें