21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA Court: कोर्ट ने ISIS के संदिग्ध सदस्य मोहसिन अहमद को 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

NIA Court: आईएसआईएस के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को एनआईए ने इसी महीने की 6 तारीख को गिरफ्तार किया था. मोहसिन अहमद को उनके वर्तमान आवास जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस, नई दिल्ली में एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था.

NIA Court: आईएसआईएस के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को एनआईए कोर्ट ने आज 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मोहसिन अहमद को एनआईए ने इसी महीने की 6 तारीख को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी बाटला हाउस से हुई थी और रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया.

आईएसआईएस का कट्टर सदस्य है मोहसिन

जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि मोहसिन अहमद को भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और इसे क्रिप्टो करेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजने के आरोप में दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आगे की जांच जारी है. एनआईए का कहना है कि अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है.

तलाशी अभियान के दौरान हुई थी मोहसिन की गिरफ्तारी

बता दें कि एनआईए की टीम ने मोहसिन अहमद को उनके वर्तमान आवास जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस, नई दिल्ली में एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था. एनआईए का कहना है कि मोहसिन आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने इस साल 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. बता दें कि इसी वर्ष जुलाई में एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों के सिलसिले में 6 राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली थी. मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में छापेमारी की गई.

Also Read: Assam: असम सरकार के काम से संतुष्ट कुछ विपक्षी विधायक BJP में होंगे शामिल, भाजपा प्रदेश प्रमुख का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें