नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अक्टूबर 2020 में दर्ज एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से इरफान महराज को गिरफ्तार किया है, एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि, ‘मेहराज को आतंकवाद रोधी एजेंसी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था’. एजेंसी ने कहा कि वह खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था और उसके संगठन जम्मू एंड कश्मीर कोएलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज (जेकेसीसीएस) के साथ काम कर रहा था.
एजेंसी ने कहा कि इस मामले में घाटी के कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों और सोसायटियों की आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के वित्तपोषण में संलिप्तता की जांच की जा रही है. NIA ने कहा, “कुछ एनजीओ, दोनों पंजीकृत और गैर-पंजीकृत, दान और सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के कवर के तहत घरेलू और विदेशों में धन एकत्र करने के लिए आए हैं.” “
एजेंसी ने आगे कहा कि “इनमें से कुछ संगठनों ने लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध विकसित किए हैं.
गिरफ्तारी के तुरंत बाद, जेकेपीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जबकि कश्मीर में ठगों को खुली छूट दी जाती है, इरफ़ान महराज जैसे पत्रकारों को सच बोलकर अपना कर्तव्य निभाने के लिए गिरफ्तार किया जाता है. प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए यूएपीए जैसे कठोर कानूनों का लगातार दुरुपयोग किया जाता है.” दंड बन जाता है.”