9 आतंकी आज उगलेंगे राज! NIA की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना

nia, al qaeda, terror alert : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम आज पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किए गए सभी आतंकवाद के आरोपितों को दिल्ली लेकर आ रही. इन सभी से दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद इन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 8:52 AM

NIA news : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम आज पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किए गए सभी आतंकवाद के आरोपितों को दिल्ली लेकर आ रही. इन सभी से दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद इन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

पैसे से लेकर प्लान तक के बारे में पूछताछ- बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम इन सभी आतंकवादियों से फंडिंग से लेकर प्लान तक के बारे में पूछताछ करेगी. इसके अलावा, अब तक किन मामलों में इनकी भूमिका रही है, इसके बारे में भी एनआईए की टीम जानकारी जुटाएगी.

बता दें कि शनिवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल और केरल में छापामारी कर आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए को पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन अलकायदा से ताल्लुक रखते हैं और इनकी योजना दिल्ली-एनसीआर सहित कई बड़े ठिकानों पर एक साथ बड़ी आतंकी घटना (Terrorist Attack) को अंजाम देने की थी.

ये है पकड़ा गया आतंकी- राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने अल-कायदा के जिन नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से पश्चिम बंगाल से लेउ यीन अहमद और अबू सुफियान और केरल के मुशर्फ हुसैन व मुर्शीद हसन शामिल हैं. केरल से पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराया है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

कार्रवाई के बाद एनआईए ने बताया कि आतंकवादी देश के महत्वपूर्ण स्थानों पर हमला‌ करने की तैयारी कर रहे थे. इसकी भनक 11 सितंबर को ही एनआइए को लग गयी थी और वे इनके खिलाफ मुहिम में जुट गये थे. आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, धारदार हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक बनाने की सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार आतंकियों के कुछ सदस्य नयी दिल्ली भी जाने वाले थे, ताकि और हथियार खरीदने के लिए फंड जुटाया जा सके.

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version