ISIS साजिश मामले में NIA की कार्रवाई जारी है. शनिवार सुबह से देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है. एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आज सुबह से NIA के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/aJq74DT8zE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
Also Read: NIA Raid: गजवा-ए-हिंद आतंकी मॉड्यूल पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई राज्यों में छापेमारी
आईएसआईएस का फैल रहा है नेटवर्क
एनआईए ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के साथ-साथ विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी का सच सामने लाया है. जांच एजेंसी ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने का काम किया है. एनआईए की जांच में भारत के अंदर आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने वाले नेटवर्क का खुलासा हुआ है जो बड़ा संकेत देता है.
बड़ी साजिश का खुलासा
एनआईए के सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, जांच एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस की संलिप्तता के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा करने का काम किया है.