जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 6 जगहों पर छापेमारी, अवैध हथियार का जखीरा की सूचना के बाद NIA की बड़ी कार्रवाई
मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में एनआईए (NIA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और पंजाब (Punjab) में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में एनआईए (NIA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और पंजाब (Punjab) में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी कर रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में जारी है. यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने बेग कंस्ट्रक्शन कंपनी के छह स्थानों पर छापेमारी करने का काम किया था.
Also Read: 21 की उम्र से पहले Smoking करने वालों पर गाज गिराएगी सरकार, आ रहा ये नया कानून
खबरों की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में मादक पदार्थ और अवैध हथियार का जखीरा पहुंचाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एनआईए की टीम ने एक साथ जम्मू कश्मीर और पंजाब के 6 ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि अभी तक ये जानकारी बाहर नहीं आई है कि जांच एजेंसी के हाथ क्या लगा है.
Posted By : Amitabh Kumar