18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विभिन्न इलाकों में भारत विरोधी अभियान को लेकर एनआईए की छापेमारी, लगभग 50 ठिकानों पर रेड

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इन राज्यों में कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गयी है. आतंकवादियों और गैंगस्टर से संबंध रखने वालों की पहचान करके एजेंसी ने 26 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था.

एनआईए (National Investigation Agency) ने आज सुबह आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर से संबंध रखने के मामले की जांच के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की. रेड के संबंध में एनआईए अधिकारियों ने जानकारी दी है.

50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इन राज्यों में कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गयी है. आतंकवादियों और गैंगस्टर से संबंध रखने वालों की पहचान करके एजेंसी ने 26 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था. गौरतलब है कि इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी. अब एजेंसी ने जांच की कमान अपने हाथों में ली है.


रेड के दौरान कई आपत्तिजनक समान बरामद

एजेंसी ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद 12 सितंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की थी. उस वक्त पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर के यहां भी छापे मारे गए थे. छापेमारी के दौरान गोला-बारूद सहित छह पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक ‘शॉटगन’ के अलावा नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कई सामग्री बरामद की गयी थी.

पटना में तीन जगहों पर छापेमारी

एनआईए ने आज पंजाब के भटिंडा में तीन जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें कबड्डी प्रमोटर जग्गा का आवास भी शामिल है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी पीएफआई से संबंध मामले में दो जगहों पर एनआईए की छापेमारी जारी है. बिहार में इस मामले में पहले तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. ये लोग भारत विरोधी अभियान में शामिल थे

Also Read: प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में बोले बाबूलाल मरांडी- स्थानीयता, OBC आरक्षण पर सरकार की नीयत साफ नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें