एनआईए (National Investigation Agency) ने आज सुबह आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर से संबंध रखने के मामले की जांच के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की. रेड के संबंध में एनआईए अधिकारियों ने जानकारी दी है.
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इन राज्यों में कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गयी है. आतंकवादियों और गैंगस्टर से संबंध रखने वालों की पहचान करके एजेंसी ने 26 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था. गौरतलब है कि इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी. अब एजेंसी ने जांच की कमान अपने हाथों में ली है.
Punjab | NIA (National Investigation Agency) conducts a raid at the residence of Jagga Jandia, a Kabbadi promoter, in Jandia village of Bathinda. The agency is conducting raid at a total of three locations in Bathinda. pic.twitter.com/1gRRDipIFx
— ANI (@ANI) October 18, 2022
एजेंसी ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद 12 सितंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की थी. उस वक्त पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर के यहां भी छापे मारे गए थे. छापेमारी के दौरान गोला-बारूद सहित छह पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक ‘शॉटगन’ के अलावा नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कई सामग्री बरामद की गयी थी.
एनआईए ने आज पंजाब के भटिंडा में तीन जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें कबड्डी प्रमोटर जग्गा का आवास भी शामिल है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी पीएफआई से संबंध मामले में दो जगहों पर एनआईए की छापेमारी जारी है. बिहार में इस मामले में पहले तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. ये लोग भारत विरोधी अभियान में शामिल थे
Also Read: प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में बोले बाबूलाल मरांडी- स्थानीयता, OBC आरक्षण पर सरकार की नीयत साफ नहीं