NIA Raid: जम्मू कश्मीर के 7 जगहों पर एनआईए का छापा, मोहम्मद शाफी वानी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के 7 जगहों पर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी जम्मू कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, श्रीनगर, बारामूला के साथ साथ अनंतनाग में मारी गई है. एनआईए की टीम ने मोहम्मद शाफी वानी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 9:44 AM
an image

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए, NIA) ने आज यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के 7 जगहों पर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी जम्मू कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, श्रीनगर, बारामूला के साथ साथ अनंतनाग में मारी गई है. खबर है कि छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मोहम्मद शाफी वानी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, 27 जून को जम्मू के वायु सेना स्टेशन दोहरा विस्फोट हुआ था. जिसके बाद जांच में सुरक्षा बलों को आईआईडी बरामद हुआ था इसके बाद से ही लगातार सुरक्षा बल ने जांच अभियान तेज कर दी थी.

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version