NIA Raid: बंगाल तक पहुंचे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तार! एनआइए को छापेमारी में मिले अहम सबूत

NIA Raid: बंगाल से गिरफ्तार बाप-बेटे के ठिकाने से लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल व कुछ दस्तावेज एनआइए जब्त कर चुकी है. जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी होने का शक इनपर है.

By Amitabh Kumar | December 16, 2024 12:40 PM

NIA Raid: जांच एजेंसी एनआइए ने पश्चिम बंगाल से बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रची आतंकवादी साजिश के एक मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई. बंगाल समेत देशभर में 19 स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की गई थी. हुगली के आरामबाग के मायापुर सोनापाड़ा इलाके में रहने वाले युवक शेख सबीरुद्दीन अली के ठिकाने पर रेड हुई थी. उसके आवास से लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन व कुछ दस्तावेज जब्त किये गये थे.

अली और उसके पिता शेख सैफुद्दीन अली को पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया गया था. इस बाबत शुक्रवार को दोनों सॉल्टलेक स्थित एनआइए कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे मैराथन पूछताछ की गयी. सबीरुद्दीन अली के आवास पर छापेमारी को लेकर इलाके के निवासी अचंभित हैं. उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ निवासियों का कहना है कि वह काफी मेधावी युवक है. उसने बीएड भी उत्तीर्ण किया. इलाके में उसका किसी से विवाद भी नहीं था. ऐसे में उसके ठिकाने पर एनआइए की रेड पर स्थानीय लोग हैरत में भी हैं.

एनआइए ने किन राज्यों में मारा छापा?

एनआइए ने गत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के हुगली, असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा समेत 19 स्थानों पर छापे मारे थे.

Read Also : NIA Raid: बिहार के सीतामढ़ी में NIA की रेड, अब्दुल अलीम से चली तीन घंटे तक पूछताछ

एनआइए की छापेमारी में क्या मिला?

एनआइए की छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी और हार्ड डिस्क समेत कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं. एनआइए के एक अधिकारी के मुताबिक जांच एजेंसी का यह अभियान गिरफ्तार किये गये जैश-ए-मोहम्मद गुर्गे शेख सुल्तान सलाउद्दीन अयूबी से जुड़ा हुआ है. अयूबी को को इस साल अक्तूबर में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी दुष्प्रचार सामग्री का प्रसार करने और आतंकी संगठन से प्रेरित होकर युवाओं को जमात संगठन में भर्ती करने एवं उन्हें कट्टरपंथी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version