केरल में PFI कार्यकर्ताओं के 56 ठिकानों पर NIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में हो रही कार्रवाई

एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था.

By ArbindKumar Mishra | December 29, 2022 9:37 AM
an image

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कार्यकर्ताओं के 56 स्थानों पर छापेमारी की. पीएफआई के कैडरों से संबंध रखने वाले कई संदिग्धों के परिसरों और कार्यालयों में तलाशी चल रही है. केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है.

इन स्थानों पर एनआईए का रेड

पीएफआई कैडरों के खिलाफ विशिष्ट इनपुट के बाद राज्य पुलिस के सहयोग से गुरुवार तड़के छापेमारी शुरू हुई. केरल के मलम्पुरम, एर्नाकुलम, अलपुजा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के जगहों पर छापामारी की जा रही है.

एनआईए ने पीएफआई पर की बड़ी कार्रवाई

एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया के रूप में दर्ज किया था.

Also Read: PFI Banned: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएफआई पर बैन का नहीं किया जा सकता समर्थन

किसी अन्य के नाम पर PFI को खड़ा करने की हो रही थी कोशिश

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि पीएफआई के नेता किसी और के नाम पर पीएफआई को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे.

Also Read: What is PFI: क्या है पीएफआई, देश के लिए कितना खतरनाक है यह, जो लगाना पड़ा 5 साल का प्रतिबंध?

पीएफआई को सरकार ने किया बैन

गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular front of India) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस साल सितंबर में गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है. PFI के अलावा उनके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन(केरल) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

Exit mobile version