22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरर फंडिंग को लेकर PFI पर शिकंजा, अबतक 106 गिरफ्तार, अजित डोभाल संग अमित शाह ने बुलाई बैठक

अमित शाह ने आतंकवाद के संदिग्धों और पीएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशभर में की गयी कार्रवाई का जायजा लिया. गौरतलब है कि एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों ने गुरुवार को सुबह 11 राज्यों में एक साथ छापे मारे.

NIA Raids : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अबतक 106 PFI सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि 11 राज्यों में एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है. छापे में अब तक कुल 106 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश (5), असम (9), दिल्ली (3), कर्नाटक (20), केरल (22), एमपी (4), महाराष्ट्र (20), पुडुचेरी (3), राजस्थान (2), तमिलनाडु (10) और यूपी (8) से हुई है.

अमित शाह ने ली बैठक

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की है. बताया जा रहा है कि बैठक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े परिसरों में की जा रही छापेमारी तथा आतंकवाद के संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी के महानिदेशक दिनकर गुप्ता समेत शीर्ष अधिकारी इस उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए.

106 कार्यकर्ता गिरफ्तार

एक अधिकारी के मुताबिक, समझा जाता है कि शाह ने आतंकवाद के संदिग्धों और पीएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशभर में की गयी कार्रवाई का जायजा लिया. गौरतलब है कि एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों ने गुरुवार को सुबह 11 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एनआईए ने इसे ‘अब तक का सबसे बड़ा जांच अभियान’ करार दिया है.

Also Read: Bihar: अमित शाह की रैली से ठीक पहले पूर्णिया में NIA की रेड से हड़कंप, PFI के दफ्तर में छापेमारी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मुझे लगता है PFI आतंकियों से संबंधित है. संगठन चलाने और मुस्लिम समुदाय को एक करने में हमारा विरोध नहीं है. लेकिन देश का नाम लेकर यहां आतंक फैलाने की कोशिश होती है तो उसपर एक्शन लेने की आवश्यक्ता होती है। NIA और ED के छापों का मैं स्वागत करता हूं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें