Loading election data...

ISIS से संबंधित मामलों में दिल्ली, केरल और कर्नाटक में कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पांच गिरफ्तार

ISIS, NIA, Raid : नयी दिल्ली : आईएसआईएस से संबंधित मामलों के सिलसिले में दिल्ली, केरल और कर्नाटक में पांच ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 10:46 AM

नयी दिल्ली : आईएसआईएस से संबंधित मामलों के सिलसिले में दिल्ली, केरल और कर्नाटक में पांच ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस से संबंधित मामले में एनआईए दिल्ली, केरल और कर्नाटक में पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद, केरल के कोच्चि और बेंगलुरु में की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आईएसआईएस से जुड़े एक पुराने मामले की जांच के दौरान आतंकी संगठन से कुछ और लोगों के जुड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद एनआईए ने दो दिन पहले मामला दर्ज किया था. इसी मामले में एनआई की टीम छापेमारी कर रही है.

दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान मुस्लिम युवाओं की सीधी भर्ती कर रहा है. मुसलिम युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. साथ ही युवाओं को स्थानीय हमलों के लिए उकसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version