13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में में एनआईए बड़ी कार्रवाई : पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के पांच ठिकानों पर की छापेमारी

एनआईए को स्टिकी बम, मैग्नेटिक बम, आईईडी, फंड, मादक पदार्थ और हथियार, गोला-बारूद के संग्रह और वितरण में उनकी संलिप्तता का संदेह है. उन्होंने बताया कि आतंकी साजिश के विवरण का पर्दाफाश करने के लिए एजेंसी की ओर से इनकी गहन जांच की जाएगी.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की बढ़ती सक्रियता और घाटी में शांति और सौहार्द को भंग करने के लिए बड़े आतंकवादी हमलों की साजिश की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर समेत दक्षिण कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में पांच स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा वाले डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं.

आतंकियों के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी

मीडिया से बातचीत करते हुए एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, वे कई प्रतिबंधित कश्मीरी आतंकी संगठनों की नई शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय ठिकाने थे. इन संगठनों से सहानुभूति रखने वालों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर भी छापे मारे गए. उन्होंने बताया कि इन सभी आतंकी के कैडर और कार्यकर्ताओं की जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों के लिए जांच की जा रही है.

आतंकी साजिश का पर्दाफाश करेगी एनआईए

उन्होंने कहा कि एनआईए को स्टिकी बम, मैग्नेटिक बम, आईईडी, फंड, मादक पदार्थ और हथियार, गोला-बारूद के संग्रह और वितरण में उनकी संलिप्तता का संदेह है. अधिकारी ने बताया कि आतंकी साजिश के विवरण का पर्दाफाश करने के लिए एजेंसी की ओर से इनकी गहन जांच की जाएगी. एनआईए ने 21 जून 2022 को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी.

एनआईए के निशाने पर पाकिस्तान समर्थित नए आतंकी संगठन

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की ओर से की जा रही जांच में कश्मीर में पनपे नए आतंकी संगठनों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके), मुजाहिदीन गजवात-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ शामिल हैं। ये संगठन लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा जैसे पाकिस्तान समर्थित संगठन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिन कैडरों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर छापे मारे गए, वे स्टिकी बम, मैग्नेटिक बम, आईईडी, फंड, मादक पदार्थ और हथियार, गोला-बारूद के संग्रह और वितरण में शामिल होने के कारण एनआईए की जांच के दायरे में हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर एसआईयू और एनआईए की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ की साजिश

एनआईए की जांच के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों को फैलाने की फिराक में हैं. जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन घाटी में आतंक को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहे थे. उनके द्वारा कश्मीर घाटी में अपने गुर्गों और कैडरों को हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नशीले पदार्थ आदि पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें