24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu: दो विस्फोटों की जांच करने के लिए जम्मू पहुंची NIA की टीम, इलाके में की गयी घेराबंदी, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu: शनिवार की सुबह जम्मू के औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में दोहरे विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "नौ लोग घायल हुए हैं और उन सभी की निगरानी की जा रही है और आवश्यक चिकित्सा हस्तक्षेप किया जा रहा है.

Jammu: जम्मू में बीते शनिवार को हुए दो लगातार विस्फोट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अब इस मामले में एक और जानकारी निकलकर सामने आ रही है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम रविवार को औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में हुए दो विस्फोटों की जांच करने के लिए जम्मू पहुंची, जहां दोहरे विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए. सेना और सुरक्षा प्रभाव विश्लेषण (एसआईए) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे. इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सर्च ऑपरेशन के तहत वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है.

शनिवार की सुबह औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में दोहरे विस्फोट हुए

शनिवार की सुबह जम्मू के औद्योगिक क्षेत्र नरवाल में दोहरे विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, “नौ लोग घायल हुए हैं और उन सभी की निगरानी की जा रही है और आवश्यक चिकित्सा हस्तक्षेप किया जा रहा है.” अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए. घटनास्थल पर जम्मू के डीआईजी शक्ति पाठक ने कहा, “हमारे पास दो विस्फोटों की सूचना है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. आगे कोई भी खुलासा साझा किया जाएगा.”

फोरेंसिक टीम ने जांच के तहत नरवाल से एकत्र किए नमूने

फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच के तहत जम्मू के नरवाल से नमूने एकत्र किए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी आज सुबह नरवाल क्षेत्र में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को विस्फोट और जांच की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया.उपराज्यपाल ने सुरक्षा अधिकारियों से कहा, “इस तरह के नृशंस कृत्य जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं. तत्काल और दृढ़ कार्रवाई करें. अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.”

Also Read: Jammu-Kashmir: जम्मू के नरवाल में आतंकी हमला, दो बम विस्फोट में 6 घायल, पूर्व विधायक के घर पर भी धमाका
घायल लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि

एलजी मनोज सिन्हा ने घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करेगा और परिवारों को हर संभव मदद देगा. ब्लास्ट के चश्मदीद शेराली ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘ब्लास्ट के वक्त हम एक दुकान के अंदर बैठे थे. कार में विस्फोट हो गया और कार के कुछ हिस्से दुकान के पास गिर गए. दूसरा धमाका आधे घंटे बाद कुछ दूरी पर हुआ. शुरू में लोगों को लगा कि यह कार में गैस का धमाका है लेकिन इसकी आवाज उससे बड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें