कर्नाटक: 8 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू, बेंगलुरु में 16 अगस्त तक रात के 9 से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू
Weekend curfew in Karnataka: कर्नाटक: 8 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू, बेंगलुरु में 16 अगस्त तक रात के 9 से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू
बेंगलुरु: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए और तमिलनाडु में 23 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के बाद कर्नाटक ने भी 16 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है. खासकर महाराष्ट्र और केरल की सीमा से सटे जिलों में सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जायेगा. बेंगलुरु में रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक इन इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. सरकार ने कहा है कि रात के 10 बजे की बजाय अब 9 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लागू होगा. इसके साथ ही बेंगलुरु पुलिस ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू को 16 अगस्त तक बढ़ाने का एलान कर दिया है.
कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से सटी कम से कम 8 सीमावर्ती जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. जिन जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही गयी है, उसमें महाराष्ट्र सीमा से सटे जिले बेलगावी, बीदर, विजयपुरा, कलबुर्गी और केरल की सीमा से लगे दक्षिण कन्नड़, कोडागु, मैसुरु और चामराजनगर शामिल हैं.
बेंगलुरु मेट्रो का समय बदला
नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर बेंगलुरु नम्मा मेट्रो ने अपने समय में बदलाव किया है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने कहा है कि टर्मिनल स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात के 8 बजे खुलेगी. यह ट्रेन पहले 9 बजे खुलती थी. नया टाइम-टेबल 7 अगस्त से 16 अगस्त के लिए है. इसके बाद सरकार जैसा फैसला लेगी, उसके अनुसार ट्रेन के समय में बदलाव किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में भी कोरोना संकट बढ़ रहा है. देश में जितने भी कोरोना के मामले आ रहे हैं, उनमें सबसे अधिकर हिस्सेदारी सिर्फ 10 राज्यों की है, जिसमें केरल और महाराष्ट्र दोनों शामिल हैं.
Posted By: Mithilesh Jha