Loading election data...

Coronavirus Outbreak : पंजाब सरकार ने रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया, होटल-रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों ने एहतियातन रात का कर्फ्यू ( night curfew ) लागू कर दिया है. आज पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ) ने प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का यह आदेश एक दिसंबर से प्रभावी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 3:57 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों ने एहतियातन रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है. आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का यह आदेश एक दिसंबर से प्रभावी होगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि रात का कर्फ्यू सभी शहरों और गांवों में लागू होगा. जो व्यक्ति कोरोना वायरस के खिलाफ बने नियमों का पालन नहीं करेगा उसे 1000 रुपये जुर्माना देना होगा. मुख्यमंत्री ने आज अपने आदेश में यह भी कहा कि प्रदेश के सभी होटल, रेस्टोरेंट और विवाह स्थल रात 9.30 के बाद बंद कर दिये जायेंगे. इन प्रतिबंधों को जारी रखना है या हटा देना है इसपर निर्णय 15 दिसंबर के बाद होगा.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में बढ़ते करोना के मामलों के मद्देनजर रात के कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में तो आज से नया नियम लागू हुआ है जिसके अनुसार वहां दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

Also Read: Indian Railways: भागलपुर- झारखंड रेल यात्रा हुई आसान, पोड़ैयाहाट और बांका के रास्ते दुमका के लिए मिली दो नयी ट्रेन, जानें शेड्यूल

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कसने के लिए दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है कि दिल्ली से यूपी आने वाले सभी यात्री चाहे वे सड़क मार्ग से आ रहे हों या ट्रेन या हवाई जहाज से सबकी कोरोना जांच होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version