Chandigarh Night Curfew Withdrawn News चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In Chandigarh) के मामलों में तेजी से दर्ज हो रही गिरावट के मद्देनजर यूटी प्रशासन (UT Administration) ने मंगलवार से बड़ा फैसला लेते हुए रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है. अब शहर के सभी होटल, रेस्तरां और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रह सकते हैं. वहीं, सार्वजनिक परिवहन के लिए यात्रियों की 50 फीसदी क्षमता का प्रतिबंध वापस लिया गया है. इसके अलावा रात्रि में लोगों के भी बाहर निकलने पर रोक नहीं रहेगी.
Night curfew is fully withdrawn from the UT. All restaurants/bars can remain open with 50% capacity from 8 am to 12 midnight. Restriction of 50% capacity of passengers for public transport is withdrawn: Chandigarh Administration
— ANI (@ANI) August 17, 2021
बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के उद्देश्य से प्रशासन ने बीते कई महीनों से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लगाया हुआ था. इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर रोक के साथ सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार आदि को भी साढ़े 10 बजे तक ही खोलने के आदेश जारी किए गए थे. वहीं, कुछ हफ्तों पहले पंजाब और हरियाणा ने रात्रि कर्फ्यू को हटा दिया था. जिसके बाद से यह चर्चा जोरों पर थी कि चंडीगढ़ प्रशासन भी रात्रि कर्फ्यू को हटा देगा. प्रशासन ने अब जाकर रात्रि कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है. बता दें कि चंडीगढ़ में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
Also Read: न्यूजीलैंड में कोरोना का एक केस मिलने पर पूरे देश में लॉकडाउन, संक्रमण का सोर्स का पता लगाने में जुटे अधिकारी