Nikita Singhania Arrested : अतुल सुभाष खुदकुशी केस में पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार, सास-साले को भी साथ ले गई पुलिस

Nikita Singhania Arrested : अतुल सुभाष खुदकुशी केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को गिरफ्तार किया गया है.

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 9:07 AM

Nikita Singhania Arrested : अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया को अरेस्ट कर लिया है. अतुल ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे. जानकारी के अनुसार, निकिता सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. निकिता की गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है.

मां निशा और भाई अनुराग भी गिरफ्तार

अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया को उनकी मां निशा और भाई अनुराग के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. आत्महत्या से कुछ दिन पहले अतुल ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था. उन्होंने सुसाइड नोट और वीडियो में अपने आरोपों का ब्यौरा दिया था.

Read Also : Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम

निशा और अनुराग सिंघानिया प्रयागराज से गिरफ्तार

शिवकुमार, डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन, बेंगलुरु (कर्नाटक) ने बताया कि आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Read Also : Bengaluru Suicide Case: अतुल सुभाष की वो आखिरी 10 इच्छाएं! जिन्हें जानकर रो देंगे आप

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता और उनके परिवार के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में इन सभी को आरोपी के तौर पर दिखाया गया है. निकिता के परिवार ने चल रही जांच के बीच अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए अग्रिम जमानत मांगी थी.

Read Also : Atul Subhash Suicide : अब सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा इंसाफ ? दहेज कानून में बदलाव की मांग

मानसिक तनाव में था अतुल

अतुल के परिवार की प्रतिक्रिया मामले के बाद सामने आई. पिता पवन कुमार ने भी बताया कि उनका बेटा मानसिक तनाव में था, लेकिन उसने कभी अपने परिवार को इस संबंध में नहीं बताया.

Next Article

Exit mobile version