दिन में 5-6 बार मां करती थी फोन, ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी, निकिता सिंघानिया ने किया बड़ा खुलासा

Nikita Singhania : अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने एक बड़ा खुलासा किया है. उसने फैमिली कोर्ट को बताया कि उसकी मां निशा सिंघानिया उसे जब भी कॉल करती थी, उसे ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी.

By Amitabh Kumar | December 22, 2024 9:59 AM
an image

Nikita Singhania : बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई नए खुलासे हो रहे हैं. इस क्रम में मृतक और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सिंघानिया ने दावा किया कि उसकी मां निशा सिंघानिया उसे दिन में 5-6 बार फोन करती थी. उसे उसके ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी.

अतुल सुभाष से शादी जबरदस्ती करवाई गई : निकिता सिंघानिया

dnaindia.com ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि निकिता सिंघानिया ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक फैमिली कोर्ट में बयान दर्ज करवाया है. इसमें उसने कहा है कि अतुल सुभाष से उसकी शादी उसके माता-पिता ने जबरदस्ती करवाई थी. सिंघानिया ने आगे बताया कि उसके पिता पिछले 10 सालों से दिल से संबंधी समस्या से पीड़ित थे. उनका एम्स में इलाज चल रहा था. उसने आगे दावा किया कि उसके पिता की बीमारी के दबाव में उसे अतुल सुभाष से शादी करने के लिए मजबूर किया गया.

Read Also : Atul Subhash Suicide Case: निकिता सिंघानिया के चाचा को कैसे मिली जमानत? वकील ने दिया ये तर्क

हनीमून के लिए मॉरीशस गए थे अतुल और निकिता

अतुल और निकिता की शादी 26 जून 2019 को वाराणसी के हिंदुस्तान इंटरनेशनल होटल में हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मॉरीशस गए. इसका खर्च अतुल ने उठाया था. दिसंबर महीने की शुरुआत में 34 साल के अतुल ने बेंगलुरु में खुदकुशी कर ली. इससे पहले, उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार के खिलाफ उत्पीड़न के अलावा जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. यही नहीं, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. इसमें उन घटनाओं का जिक्र किया गया था, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

Read Also : Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम

Exit mobile version