10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nikki Yadav: करियर के लिए घर छोड़ा, प्यार के चक्कर में हुई हत्या, 30 किमी दूर 2 महिलाओं की अजीब कहानी

Nikki Yadav: गुरुवार को जब कुछ मीडिया एजेंसी निक्की के घर पहुंची तो उनका पूरा घर शोक में डूबा हुआ है. परिवार के लोग फर्श पर बैठे हुए थे. घर में लोगों की कतार काफी लंबी थी. वहीं, निक्की की दादी और अन्य रिश्तेदार बगल में बैठे थे. एक कमरे में निक्की की माँ थी, जिनका ब्लड प्रेशर काफी कम था

Nikki Yadav: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक बार फिर प्यार ही जान का दुश्मन बन बैठा. हरियाणा के झज्जर जिले में 30 किमी दूर रहने वाली दो महिलाएं कभी मिलीं नहीं लेकिन प्रेम, अस्वीकृति, विवाह और हत्या की एक चौंकाने वाली कहानी में दोनों ही हमेशा से लिए एक साथ जुड़ गयी. इन्हीं दो महिलाओं में से एक का नाम था निक्की यादव. 24 साल की निक्की झज्जर के खातीवास गांव में रहती थी.

शोक में डूबा हुआ है पूरा घर

गुरुवार को जब कुछ मीडिया एजेंसी निक्की के घर पहुंची तो उनका पूरा घर शोक में डूबा हुआ है. परिवार के लोग फर्श पर बैठे हुए थे. घर में लोगों की कतार काफी लंबी थी. वहीं, निक्की की दादी और अन्य रिश्तेदार बगल में बैठे थे. एक कमरे में निक्की की माँ थी, जिनका ब्लड प्रेशर काफी कम था और वो बीमार हालत में फर्श पर एक कंबल में ढँकी हुई थी. घर में जब भी निक्की का नाम लिया जाता तो हर बार जोर-जोर से सिसकियां छूट जातीं. उसके चचेरे भाई ने बताया कि “निक्की के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी और वह हमेशा त्योहारों के लिए घर आती थी. इसलिए हम मार्च में होली के लिए उसके आने की खुशी से उम्मीद कर रहे थे.”

हमेशा सावधानीपूर्वक कदम उठाती थी निक्की

बता दें कि निक्की की मौसी ने बताया कि वह हमेशा से सावधानीपूर्वक कोई भी कदम उठाती थी और योजनाबद्ध तरीके से फैसला लेती थी. वह अपने पढ़ाई और करियर को लेकर बहुत ही सतर्क थी. उन्होंने बताया कि निक्की ने इसलिए घर छोड़ा था ताकि वह पढ़ाई कर सके और अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सके. लेकिन उसे हाथ लगी मौत, वो भी अपने अपने लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत से. साथ ही साहिल ने उसे ठुकरा कर किसी और से शादी करने का फैसला किया.

मांडोथी गांव में रहती है दूसरी महिला

निक्की के घर से करीब 30 किमी दूर मांडोथी गांव में एक घर की तलाश में जब TOI पहुंचा तो उस घर में कोई मौजूद नहीं था. पड़ोसियों के अनुसार, महिला और उसकी एकल माता-पिता गांव छोड़कर एक अज्ञात स्थान पर एक रिश्तेदार के घर रहने चले गए थे. 10 फरवरी को महिला से शादी करने वाले व्यक्ति ने उस महिला की हत्या कर दी, जो उसकी प्रेमिका थी. और यह प्रेमिका कोई और नहीं बल्कि निक्की यादव थी. और यह महिला वहीं जिससे साहिल गहलोत ने शादी की थी.

कुछ ही घंटों में दोनों महिलाओं की किस्मत हमेशा के लिए जुड़ गई

कुछ ही घंटों में दोनों महिलाओं की किस्मत हमेशा के लिए जुड़ गई. जैसा कि निक्की की छोटी बहन ने टीओआई को बताया, ‘उसे 10 फरवरी को सुबह 6.30 बजे निक्की का फोन आया और कहा कि वह जल्द ही वापस आएगी. वह साहिल के साथ चली गई थी, जो बहन के सो जाने पर अपार्टमेंट में आया था. उसने कहा, “जब मैंने उसे कॉल करने की कोशिश की, तो उसका फ़ोन बंद था.” बार-बार निक्की के फोन की कोशिश करने और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद उसने साहिल को कॉल किया, लेकिन समरात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें