Nikki Yadav Murder Case में परिवार ने मांगी PM मोदी से मदद, जानें केस से जुड़े 3 बड़े अपडेट
Nikki Yadav Murder Case Updates : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने पुरुष मित्र के हाथों मारी गई 23 वर्षीय युवती निक्की यादव के परिवार ने मांग की है कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए.
Nikki Yadav Murder Case में गुरुवार को कई ताजा अपडेट मिले हैं. एक ओर जहां परिवार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में करवाने की मांग रखी है तो दूसरी ओर PM नरेंद्र मोदी से आरोपी sahil gehlot को फांसी पर लटकाने की मांग रखी है. बता दें कि झज्जर के गांव खेड़ी की बेटी निक्की यादव की हत्या का आरोप साहिल पर है. इस हत्याकांड से उसके पूरे गांव में मातम पसरा है.
सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने पुरुष मित्र के हाथों मारी गई 23 वर्षीय युवती निक्की यादव के परिवार ने मांग की है कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला साथी (निक्की यादव) की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था. निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस परिवार और जनता को “गुमराह” कर रही है. उन्होंने यह भी मांग की कि आरोपी साहिल गहलोत को “फांसी दी जानी चाहिए.”
दोषियों को फांसी हो
उन्होंने दावा किया कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत (फास्ट ट्रैक) में होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. पुलिस हमें गुमराह करने की कोशिश कर रही है. निक्की हॉस्टल में रह रही थी, वह लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं थी. उन्होंने आगे दावा किया कि निक्की के लापता होने के बाद उनके पिता ने भी गहलोत से संपर्क किया था लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना हत्या के चार दिन बाद 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने गहलोत की निशानदेही पर रेफ्रिजरेटर से पीड़िता का शव बरामद किया.
साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट ले गई पुलिस
दिल्ली पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट के उस अपराध स्थल पर ले गई जहां उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गहलोत ने उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका निक्की यादव की एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस उस जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गहलोत के भाई आशीष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. आशीष की कार में गहलोत ने डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंटा था.
निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी पुलिस
पुलिस गहलोत को निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी, जहां वह निक्की की हत्या वाले दिन उसे कार में ले गया था. पूरे घटनाक्रम को जोड़ा जा रहा है ताकि निक्की की हत्या की सही जगह और समय पता चल सके. यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद साहिल गहलोत ने उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया था और उसी दिन दूसरी महिला से विवाह करने के लिए रवाना हो गया. यह घटना 14 फरवरी को तब सामने आई जब पुलिस ने हिरासत में लिए जा चुके आरोपी की निशानदेही पर रेफ्रिजरेटर से पीड़िता का शव बरामद किया.
भाषा इनपुट के साथ