Loading election data...

बंगाल में रथयात्रा के दिन बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, कई अन्य घायल हुए

शुक्रवार को पूरे देश में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत की गई. इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान बंगाल के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. पुरुलिया समेत कई जिलों में बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 7:30 AM

पानागढ़ : पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र पुरुलिया समेत कई जिलों में रथयात्रा के दिन बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. किसी की दीघा के समुद्र में नहाने के दौरान मौत हो गई, तो किसी की बस पकड़ते समय मौत हो गई. इन इलाकों में मातम पसर गया. घटना के संबंध में पता चला है कि दीघा में समुद्रतट पर नहाते समय बिजली गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुगम पाल (24) और शुभजीत पाल (25) के रूप में हुई है. वे उत्तर 24 परगना के रहने वाले थे. शुक्रवार वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया थे.तभी बिजली गिरी. दोनों को गंभीर हालत में दीघा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुरुलिया में किशोरी समेत पांच महिलाओं की मौत

वही पुरुलिया जिले के विभिन्न थानों में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक किशोरी समेत कुल पांच महिलाओं की मौत हो गयी. घटना में 3 और महिलाएं घायल हो गईं है. जिले के बड़ाबाजार थाने के टोकरिया बस स्टैंड पर बस पकड़ने गई एक बुजुर्ग महिला की बिजली गिरने से मौत हो गयी. दो घायल हो गए. मृतक की पहचान 62 वर्षीय मंगली मुर्मू के रूप में हुई है. घायलों की पहचान 52 वर्षीय भारती टुडू और 55 वर्षीय सुंदरी सोरेन के रूप में हुई. दोनों घायलों का इलाज पुरुलिया सदर अस्पताल में चल रहा है. ये सभी बड़ाबाजार थाने के कुटनी गांव के रहने वाले हैं.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: देशभर में बिजली का कहर, पश्चिम बंगाल में नौ तो राजस्थान में दो की मौत
आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने से गई कई की जान

वहीं आड़षा थाना क्षेत्र के बोलिया गांव में खेत में काम करने के दौरान आंधी-तूफान के दौरान बिजली की चपेट में आकर चंदना महतो (55) नाम की महिला की मौत हो गई. साथ ही कोटशिला थाना क्षेत्र के चटरानी गांव में तालाब में नहाने के दौरान बिजली गिरने से इरा कुमार (35) की मौत हो गयी. इसी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 14 वर्षीय मौसमी महादानी की नहाकर लौटते समय बिजली गिरने से मौत हो गयी. वहीं हुडा थाना क्षेत्र के खैरीपीहिरा गांव में बिजली गिरने से ज्योत्सना गोराई (60) नाम की वृद्ध महिला की मौत हो गई.

Also Read: महाराष्ट्र की नई सरकार पर उद्धव ठाकरे का हमला, कहा- अगर वादा पूरा किया होता तो आज
‍BJP का सीएम होता

स्कूली छात्र और चरवाहे भी आए बिजली की चपेट में

इस बीच शालबनी में भी रथ यात्रा के दिन दो अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. शालबनी के कर्णगढ़ ग्राम पंचायत के बहरकलाबेरिया गांव का दस वर्षीय बालक खांडू हांसदा गाय चराने खेत में गया था. वह एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्र है. खेत में मवेशियों को चराने के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया. बाद में ग्रामीणों को पता चला और उसका शव बरामद कर लिया गया. वहीं शालबनी के गांव कालसिभंगा में गृहिणी आमेना बीबी (40) की मौत हो गई. बारिश के दौरान वह खेत में भी थी. वहीं उसकी मौत हो गई. यहां बिजली गिरने से दो बकरियों की भी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version