19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021 : ‘कांग्रेस रूस और चीन का पिछलग्गू’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक-एक सवाल का दिया यूं करारा जवाब

Budget 2021 updates : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman )ने लोकसभा में बजट (Parliament,budget 2021) पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया.

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया

  • कांग्रेस पर आर्थिक मामलों में कभी रूस तो कभी चीन का पिछलग्गू बनने का आरोप

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के सवालों का दिया जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman )ने लोकसभा में बजट (Parliament,budget 2021) पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आर्थिक मामलों में कभी रूस तो कभी चीन का पिछलग्गू बनने का आरोप तक लगा दिया. कांग्रेस पर हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा भारत, भारतीयता और यहां के लोगों पर भरोसा करने का काम किया है. वित्त मंत्री ने आगे कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जनसंघ का जबसे जन्म हुआ वह भारत और भारतीयों पर लगातार भरोसा करता है. कांग्रेस की तरह हम ऐसा नहीं करते कि कहीं से कुछ उठा लिया और उसमें अपना मुलम्मा चढ़ा दिया. हमारी सरकार कभी किसी का नकल करने पर भरोसा नहीं करती है.

रूस-चीन का पिछलग्गू : वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कभी किसी की नकल नहीं की. हम कभी रूस के नजदीकी थे तो हम उसके पिछलग्गू बन गये. इसके बाद क्या…चीन की धाक बढ़ती नजर आ रही है और वो पूंजीवाद को बढ़ावा देने में जुट चुका है. तो क्या हमें भी उसी तरह करना चाहिए…नहीं कतई नहीं…हमारी सोच ऐसी कभी नहीं रही है. जनसंघ से लेकर भाजपा के गठन और अब की भाजपा की सोच में कुछ भी अलग नहीं है. हमारी सरकार को भारत के युवाओं और भारत की कारोबारी क्षमता पर लगातार भरोसा है.

कांग्रेस पर जोरदार तंज : वित्त मंत्री यहीं नहीं रुकीं…उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि यहां सोचने वाली बात ये है कि जो पार्टी 1948 से 1975 तक समाजवाद पर नाज करती नजर आती थी, उसे अचानक 1991 में अर्थव्यवस्था खोलने का सपना आ जाता है. वो आज ये कहते नजर आते हैं कि हमने ही 1991 में अर्थव्यवस्था को उदार बनाने का काम किया, हमने ही मुक्त बाजार की पहल की, इस तरह से देखा जाए तो हम ‘सुधारवादी’ हैं. हैरानी जताते हुए वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जो पार्टी शुरू में भारतीय अर्थव्यवस्था की राह रोकती दिखी, फिर 1991 में इसे खोला….वह पार्टी अब हमारे प्रधानमंत्री से सवाल करती है कि आपने कहां सुधार किया?

कांग्रेस के हमले का जवाब : वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि एनडीए की सरकार आर्थिक सुधारों के लिए प्रतिबद्धता नहीं है, अर्थशास्त्र इनकी समझ से परे है. इनको अर्थव्यवस्था के प्रबंधन की कोई जानकारी नहीं है…ये सरकार सुधार करने में समर्थ नहीं है. अर्थव्यवस्था से जुड़े काम तो कांग्रेस ही कर सकती है. कांग्रेस के इन सवालों पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि समाजवाद से साम्यवाद, फिर पूरी तरह लाइसेंस कोटा राज और बाद में आर्थिक उदारवाद तक… यही वजह है कि हम तो सबकुछ हैं…एक वक्त में समाजवादी, दूसरे वक्त में साम्यवादी, फिर लाइसेंस कोटा राज, क्रोनी कैपिटलिजम और सबसे आखिर में अर्थव्यवस्था को खोलने का काम…इतने उतार-चढ़ाव लेकिन बोलना होता है तो सीना तानकर बोलते हैं…इन्हें शर्मिंदगी नहीं…

कांग्रेस किसानों को कर रही है गुमराह: किसानों के मामले पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया. हमें लगता था कि कांग्रेस कृषि कानून में खमियां निकालेगी लेकिन उसे एक भी खामी इसमें नहीं नजर आई.

हम दो हमारे दो के आरोपों का भी जवाब : निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस द्वारा सरकार पर लगाए गए हम दो हमारे दो के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो का मतलब है कि हमलोग दो लोग पार्टी की चिंता कर रहे हैं, जबकि दो और लोग हैं जिनकी हमें चिंता करने की जरूरत है…बेटी और दामाद…लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं…

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें