बिहार की बच्ची से दुष्कर्म मामले पर वित्तमंत्री ने कांग्रेस पर उठाये सवाल, पूछा- अब राहुल चुप क्यों हैं

पंजाब (Punjab) के होशियारपुर स्थित टांडा (Tanda case) में बिहार की एक दलित बच्ची (Dalit girl of Bihar) के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) के बाद वित्तमंत्री मिर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि इस घटना पर राहुल गांधी अभी तक चुप क्यों हैं. जबकि उनकी पार्टी की प्रमुख एक महिला है. जब भी कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसी घटना होती है तब राहुल चुप्पी क्यों साध लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 1:48 PM
an image

पंजाब के होशियारपुर स्थित टांडा में बिहार की एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बाद वित्तमंत्री मिर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि इस घटना पर राहुल गांधी अभी तक चुप क्यों हैं. जबकि उनकी पार्टी की प्रमुख एक महिला है. जब भी कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसी घटना होती है तब राहुल चुप्पी क्यों साध लेते हैं.

होशियारपुर की घटना को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी बलात्कार का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. पर हम ऐसा चाहते हैं कि ऐसे मामला पर राजनीति खेली जाये इसलिये हम इस तरह की चुनिंदा मामलों में के लिए आवाज उठाते हैं. जब यह कुछ राज्यों में होता है और जब कांग्रेस पार्टी द्वारा शासित राज्यों में होता है तो सभी निरपेक्ष चुप्पी में रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के एक दलित प्रवासी मजदूर के 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, हत्या और शव को होशियारपुर (पंजाब) में आधा जला दिया गया है पर इसके बावजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों भाई बहन अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. जो इस तरह की घटना होने पर हर चगह चले जाते हैं और इस पर राजनीति भी करते हैं. बता दे कि हाथरस घटना के बाद भी राहुल और प्रियंका वहां गये थे.

राहुल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्वीट के अनुकूल नेता श्री राहुल गांधी का एक शब्द नहीं. इस पर कोई ट्वीट नहीं (होशियारपुर बलात्कार की घटना), इस पर कोई नाराजगी नहीं, और इस पर कोई पिकनिक नहीं. एक महिला पार्टी प्रमुख है. क्या इस तरह का चुनिंदा आक्रोश उनकी पार्टी के कद को दर्शाता है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने होशियारपुर मामले को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि अपने राजनीतिक दौरों को छोड़कर राहुल गांधी को सबसे पहल उस पीड़ित परिवार के पास जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में जब इस तरह की घटना होती है तो वे नहीं जाते हैं. जबकि हाथरस में घटना हुई तो वहां पीड़ित परिवार के पास जाकर फोटो सेशन कराने लगे.

इसके बाद उन्होंने कहा कि न तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी ने टांडा में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वे अपनी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ हुए अन्याय पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ फोटो सेशन के लिए हाथरस और अन्य स्थानों का दौरा करते हैं.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version