Loading election data...

Budget 2021 : डिजिटल तरीके से जनगणना, Nirmala Sitharaman ने दिए 37 करोड़ रुपए

Nirmala sitharaman Speech Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021 का बजट पेश किया कर रही है. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि साल 2021 का जनगणना डिजिटल माध्यम से होगा. बता दें कि देश में ऐसा पहली बार होगा, जब जनगणना डिजिटली कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 12:48 PM
an image

Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021 का बजट पेश किया कर रही है. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि साल 2021 का जनगणना डिजिटल माध्यम से होगा. बता दें कि देश में ऐसा पहली बार होगा, जब जनगणना डिजिटली कराया जाएगा.

निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस साल जनगणना डिजिटली कराएगी. इसके लिए जल्द ही तैयारी शुरु की जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि डिजिटल पेमेंट पर 1500 करोड़ का इंसेटिव भी दिया जाएगा.

चुनावी राज्यों के लिए किया ये ऐलान- साल 2021 में चुनाव को देखते हुए बजट में तमिलनाडु, केरल और बंगाल के लिए विशेष ऐला किया गया है. वित्त मंत्री ने तमिलनाडु में 3500 किमी रोड कॉरिडोर का प्रस्ताव पेश किया है. केरल में 65000 करोड़ के निवेश से 1100 किमी हाइवे का निर्माण होगा. वहीं, पश्चित बंगाल में 95,000 करोड़ की लागत से 675 किमी हाइवे और असम में अगले तीन साल में 1300 किमी हाइवे निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये महत्वपूर्ण घोषणा भी- वित्तमंत्री ने इसी के साथ देशभर में 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की. वहीं एनजीओ के साथ मिलकर सैनिक स्कूल की बढ़ाए जाने की बात कही. वित्तमंत्री ने लद्दाख में हॉयर एजुकेशन के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया.

एनपीआर पर बवाल- बता दें कि मोदी सरकार के जनगणना की योजना एनपीआर पर बवाल मचा हुआ है. सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में साल 2019 में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने को मंजूरी दे दी है. 2021 की जनगणना से पहले, अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक रजिस्टर को अपडेट किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया.

Also Read: Budget 2021 : संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं वित्तमंत्री, इधर इन कंपनियों का शेयर हुआ धड़ाम ! देखें List

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version