निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा पर साधा निशाना, बोलीं – छह मुस्लिम देशों पर बरसाए 26,000 बम

निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस वाली बात हे कि जब भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका के राजकीय दौरे पर थे, तब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारतीय मुसलमानों पर बयान दे रहे थे. मैं बेहद सतर्कता के साथ बोल रही हूं, क्योंकि हमारा अमेरिका के संबंध प्रगाढ़ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 10:12 PM

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के बीच भारत में मुसलमानों की सुरक्षा पर टिप्पणी के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने छह मुस्लिम बहुल देशों पर 26,000 से अधिक बमों से हमला किया गया था. उन्होंने बराक ओबामा से सवाल पूछा कि उनके दावों पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. बराक ओबामा की ओर से भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर दी गई टिप्पणी को लेकर सीतारमण ने कहा कि वह खुद को रोक रही हैं, क्योंकि वह अमेरिका के साथ दोस्ती को महत्व देते हैं.

भारत-अमेरिका का संबंध प्रगाढ़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस वाली बात हे कि जब भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका के राजकीय दौरे पर थे, तब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारतीय मुसलमानों पर बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बेहद सतर्कता के साथ बोल रही हूं, क्योंकि हमारा अमेरिका के संबंध प्रगाढ़ है और हम उससे दोस्ती चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा भारत की धार्मिक सहिष्णुता पर टिप्पणी की गई. उन्होंने कहा कि ओबामा के कार्यकाल में दुनिया के छह मुस्लिम बहुल देशों पर बमबारी की गई. करीब 26,000 से अधिक बम बरसाए गए. ऐसी स्थिति में दुनिया के लोग उनकी बातों पर भरोसा कैसे करेंगे?

अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा नहीं करने पर टूट जाएगा भारत : ओबामा

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अगर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बरकरार नहीं रखा गया, तो भारत टूट सकता है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के मुस्लिम वंश के संदर्भ में यह भी सुझाव दिया कि जो बाइडन और पीएम मोदी की चर्चा के दौरान इस मुद्दे का उल्लेख करना उचित है. उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करता, तो मेरी चर्चा में यह शामिल होता कि अगर आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में समर्थ नहीं हैं, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर टूटना शुरू कर देगा.

Also Read: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘नेशनल पार्क’ सीरीज के लिए मिला एमी अवॉर्ड

हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बराक पर साधा है निशाना

मिस्र की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ सम्मान से पुरस्कृत किए जाने के बीच वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिनमें से छह देशों में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. ओबामा की टिप्पणियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साध था.

Next Article

Exit mobile version