स्कूलों को खोले जाने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगना जरूरी है यह शर्त किसी वैज्ञानिक संस्था ने नहीं रखी है. उक्त बातें आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कही. गौरतलब है कि देश में कोरोना थर्ड वेव का अलर्ट है, इन हालातों में लगभग सभी राज्यों में स्कूल खोल दिये गये हैं, जिसकी वजह से यह मसला विवाद का विषय बन गया है.
डाॅ वीके पाॅल ने कहा कि स्कूलों को खोले जाने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन तो जरूरी नहीं बताया गया है लेकिन शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों और अभिभावकों का टीकाकरण आवश्यक है.
Also Read:
लव जिहाद के जरिये लड़कियों को आतंकवादी गतिविधियों में किया जा रहा शामिल, केरल के बिशप का गंभीर आरोप
#WATCH | "Only a few nations have introduced vaccination for children, no WHO recommendation for it…Govt is working actively in direction of scientific validation of our vaccines for potential use in children. Zydus vaccine already licensed for children," Dr VK Paul, NITI Aayog pic.twitter.com/qZANJRAA47
— ANI (@ANI) September 9, 2021
प्रेस काॅन्फेंस में नीति आयोग के सदस्य डाॅ वी के पॉल ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण होना चाहिए या नहीं और बच्चों में किसे टीका दिया जाना चाहिए, यह एक वैज्ञानिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य चर्चा का विषय बन गया है.
डाॅ पाॅल ने कहा कि विश्व में अबतक कुछ ही देशों में बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी अपने देश में भी बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है,लेकिन स्कूल खुल रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि स्कूल में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाये ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल मिले.
Also Read: उम्रदराज लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है कोविड का ब्रेक थ्रू इंफेक्शन, सीडीसी के सर्वे का खुलासा
डाॅ पॉल ने कहा कि हमारे देश में भी इस बात पर शोध अध्ययन जारी है कि बच्चों का टीकाकरण कैसे हो. जाइडस कैडिला के वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी टीकाकरण की शुरुआत नहीं हुई है. सारी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही बच्चों को टीका दिया जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand