17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडकरी ने किया कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान, एक्सीडेंट पर 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान किया. जिसका लाभ ड्राइवरों को मिलेगा.

Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान कर दिया है. गडकरी ने बताया, “एक्सीडेंट होने के 24 घंटे के अंदर, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पीड़ितों को 7 दिनों तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.”

हिट एंड रन मामले में मौत होने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, “हिट एंड रन मामले में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.”

साल 2024 में सड़क हादसों में गई 1.80 लाख लोगों की जान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, “साल 2024 में सड़क हादसों में 1.80 लाख मौतें हुई हैं. हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई. दूसरी गंभीर बात यह है कि 60% दुर्घटनाएं 18 से 34 वर्ष की आयु के लोगों में हुई हैं. हमारे स्कूलों और कॉलेजों के सामने एग्जिट-एंट्री पॉइंट पर उचित व्यवस्था न होने की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी के काम के मुरीद हुए केजरीवाल, मनमोहन सिंह को बताया ईमानदार नेता

सड़क सुरक्षा पर दिया गया जोर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक हुई. जिसमें सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया. सभी ने मिलकर तय किया कि हम सड़क हादसों में हो रही मौतों को कम करने की कोशिश करेंगे.”

यह भी पढ़ें: National Highway: भूमि अधिग्रहण के कारण बिहार में कई सड़क परियोजना में हो रही है देरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें