Nitin Gadkari on Road Infrastructure: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2024 के अंत से पहले भारत में सड़क का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा. नितिन गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत एक ऊर्जा निर्यातक के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए एक बेहतर स्थिति में है.
फिक्की के 95वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम देश में विश्व स्तरीय सड़क ढांचा बना रहे हैं और आपसे वादा करते हैं कि वर्ष 2024 के खत्म होने से पहले हमारा सड़क ढांचा अमेरिका के मानक के बराबर हो जाएगा. रसद की लागत के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के अंत तक इसको 9 प्रतिशत तक ले जाने का प्रयास है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी रसद की लागत एक बड़ी समस्या है. वर्तमान समय में यह 16 फीसदी है. लेकिन, मैं आपसे वादा करता हूं कि साल 2024 के अंत तक हम इसे घटाकर सिंगल डिजिट में 9 फीसदी तक ले जाएंगे. नितिन गडकरी ने दुनिया के संसाधनों का 40 फीसदी उपभोग करने वाले निर्माण उद्योग के बारे में बात करते कहा कि हम दूसरे विकल्पों को अपनाकर निर्माण कार्य में स्टील के उपयोग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि निर्माण उद्योग न केवल पर्यावरण प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है, बल्कि दुनिया के 40 फीसदी से भी ज्यादा सामानों एवं संसाधनों की खपत करता है.
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि हम संसाधनों की लागत को कम करने और निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सीमेंट और स्टील निर्माण के लिए प्रमुख सामान है. ऐसे में हम विकल्प अपनाने की कोशिश करके निर्माण कार्य में स्टील के उपयोग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निकट भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत होगा. गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य में उड्डयन, रेलवे, सड़क परिवहन, रसायन और उर्वरक उद्योगों में ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत होगा.
Also Read: राजस्थान में कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा ? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब