15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भीड़ बढ़ गयी, अब सिले हुए सूट का करें क्या…’, महाराष्ट्र की राजनीति पर नितिन गडकरी ने यूं ली चुटकी

Maharashtra Political Crisis : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि...अब जो मंत्री बनने जा रहे हैं, वे यह सोचकर नाखुश हैं कि उनकी बारी कभी आएगी भी या नहीं, यहां बहुत भीड़ हो गयी है. महाराष्ट्र की राजनीति पर नितिन गडकरी चुटकी लेते हुए कही ये बात

महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मंत्री पद की चाह रखने वाले लोग अब दुखी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए ‘भीड़’ बहुत नजर आ रही है. गडकरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुइ ए कहा कि अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि (मंत्री बनने पर पहनने के लिए) ‘सिलाए गए सूट’ का करें क्या ? उक्त बातें नागपुर विद्यापीठ शिक्षण मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कही.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वीकार कर ले कि वह जितने का हकदार है, उसे उससे अधिक प्राप्त हो गया है तो वह व्यक्ति खुश और संतुष्ट रह सकता है. अन्यथा पार्षद नाखुश हैं कि वे विधायक नहीं बन सके, विधायक नाखुश हैं कि वे मंत्री नहीं बन सके और मंत्री इसलिए नाखुश रहते हैं कि उन्हें अच्छा मंत्रालय नहीं दिया गया है.

लोगों ने जमकर तालियां बजायी

वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि…अब जो मंत्री बनने जा रहे हैं, वे यह सोचकर नाखुश हैं कि उनकी बारी कभी आएगी भी या नहीं, यहां बहुत भीड़ हो गयी है. गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि वे लोग सूट (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) सिलाकर तैयार बैठे थे. अब सवाल यह है कि उस सूट का क्या करें क्योंकि (मंत्री पद के आकांक्षियों की) भारी भीड़ उन्हें नजर आ रही है.

Also Read: NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में हाहाकार, एनसीपी में दो फाड़
शिंदे गुट और भाजपा के कई विधायक नाराज

यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक गुट दो जुलाई को महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. इसके बाद से विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट और उसके सहयोगी दल भाजपा के कई विधायक नाराज हैं क्योंकि उनके मंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को झटका लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें