Nizamuddin Markaz LIVE : निजामुद्दीन इलाके में बसों की सहायता से लोगों को चेकअप के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के मरकज मस्जिद द्वारा आयोजित तबलिगी जमात से लौटे 10 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. सराकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए इ आयोजन में तकरीबन 2500 लोग शामिल हुए थे. वहीं मामला सामने आने के बाद सरकार ने 700 लोगों को क्वरेंटाइन पर भेज दिया है. जबकि 24 मरीज जांच में संक्रमित मिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मने वालों की बात की जाये तो सबसे अधिक तेलंगाना के छह लोगों की मौत हुई है. पूरे मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. हालांकि पुलिस अब भी मस्जिद के अंदर से लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है. तबलिगी जमात से जुड़े सभी Live Update
मुख्य बातें
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के मरकज मस्जिद द्वारा आयोजित तबलिगी जमात से लौटे 10 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. सराकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए इ आयोजन में तकरीबन 2500 लोग शामिल हुए थे. वहीं मामला सामने आने के बाद सरकार ने 700 लोगों को क्वरेंटाइन पर भेज दिया है. जबकि 24 मरीज जांच में संक्रमित मिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मने वालों की बात की जाये तो सबसे अधिक तेलंगाना के छह लोगों की मौत हुई है. पूरे मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. हालांकि पुलिस अब भी मस्जिद के अंदर से लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है. तबलिगी जमात से जुड़े सभी Live Update
लाइव अपडेट
निजामुद्दीन इलाके में बसों की सहायता से लोगों को चेकअप के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा
निजामुद्दीन इलाके में बसों की सहायता से लोगों को चेकअप के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें तालाबंदी की स्थिति का उल्लंघन किया गया था और कई # COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए थे।
दिल्ली पुलिस नेतब्लीगी जमात से जुड़े 157 विदेशी नागरिकों के साथ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर तब्लीगी जमात से जुड़े 157 विदेशी नागरिकों के अलावा निजामुद्दीन में मिलने वाले और वर्तमान में दिल्ली में विभिन्न मस्जिदों में रहने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
निजामुद्दीजन मरकज के मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मौकाना साद के खिलाफ नियमों के उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया, निजामुद्दीन मरकज के मौलाना और अन्य के खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आरोप हैं कि निजामुद्दीन के मरकज के प्रबंधन को दिए गए सरकारी निर्देशों के उल्लंघन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, यह वक्त कमियां खोजने का नहीं बल्कि कार्रवाई करने का है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजामुद्दीजन मामले में कहा, हम सभी को यह समझने की जरुरत है कि यह वक्त कमियां खोजने का नहीं बल्कि कार्रवाई करने का है.
मरकज भवन से 1034 में से 334 लोगों को भेजा गया अस्पताल, 700 क्वारेंटाइन में
निजामुद्दीजन के मरकज भवन से 1034 में से 334 लोगों को अस्पताल भेजा गया. जिसमें 700 को क्वारेंटाइन में भेजा गया है. 24 के टेस्ट पॉजिटिव पाये गये हैं.
निजामुद्दीन मरकज मामले में विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार
निजामुद्दीन मरकज मामले में विदेशी नागरिकों पर गृह मंत्रालय कार्रवाई करने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विजा नियमों में धार्मिक प्रचार प्रसार, धार्मिक भाषण देना आदि में भाग लेना वर्जित है. सरकार सभी विदेशी पर्यटकों पर आजीवन प्रतिबंध लगा सकती है.
दिल्ली पुलिस ने दी थी तीन बार नोटिस
निजमुद्दीन मरकज खाली करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मस्जिद कमेटी को तीन बार नोटिस दिय था, जिसके जवाब में कमेटी ने खाली हो रही कहकर पुलिस को पत्र लिख था.
700 लोग क्वरेंटाइन सेंटर भेजे गये
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि निजमुद्दीन मरकज से 1033 लोगों को निकाला गया है, जिसमें से 700 लोग क्वरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
मरकज से निकाल गये 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से निकाले गये 24 लोगों के कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अभी और लोगों जांच चल रही है.
24 people who were present at the Markaz building, Nizamuddin have tested positive for #Coronavirus, so far: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/sUBO1PezeH
— ANI (@ANI) March 31, 2020
मस्जिद कमेटी ने सीएम से लगाई थी गुहार
27 मार्च को मस्जिद प्रशासन ने दिल्ली के सीएम से लोगों को रेस्कयू करने की गुहार लगाते हुए एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि लोगों को यहां से हटाने में मदद करें.
24 मार्च को थाना प्रभारी ने लिखा था पत्र
24 मार्च को ने हज़रत निज़ामुद्दीन थाना प्रभारी ने मरकज परिसर को बंद करने की मांग करते हुए एक नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 24 मार्च को मस्जिद प्रशासन की तरफ से इसका जवाब आया जिसमें कहा गया कि मरकज को बंद करने के निर्देशों का पालन चल रहा है और पिछले दिन लगभग 1500 लोग वापिस भेज दिए गए हैं.
मस्जिद की सेनेटाइज होगी
दिल्ली नगरपालिका निगम ने अपनी टीम को मस्जिद पहुंचकर सेनेटाइज करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि कल रात मस्जिद में कोरोन के संदिग्ध मिले थे, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
2500 लोग जुटे थे आयोजन में
निजामुद्दीन मरकाज में हुए आयोजन में 2500 लोग जुटे होने की संभवानाएं जतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 800 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
Delhi: Medical team and Police are present at the Markaz building, Nizamuddin where around 2500 people had attended a function earlier this month. Around 860 people have been shifted from the building to hospitals so far, around 300 are yet to be shifted. #Coronavirus pic.twitter.com/tabosvqhQh
— ANI (@ANI) March 31, 2020
800 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि निजामुद्दीन मरकज से 800 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं 300 लोगों को रेस्क्यू करना बाकी हैं.
With the help of the Health Department around 860 people have been shifted from Markaz building, Nizamuddin to hospitals. Around 300 more people are yet to be evacuated: Delhi Police sources #Coronavirus pic.twitter.com/fnLMwRRKS9
— ANI (@ANI) March 31, 2020
100 से अधिक विदेशी हुए थे शरीक
बताया जा रहा है कि मरकज में शामिल होने आए लोगों में करीब 100 से ज्यादा विदेशी थे, जो बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन से आये थे.
यूपी से 100 लोग हुए थे शामिल
तबलीगी जमात में यूपी से 100 लोग शमिल हुए थे. प्रशासन ने सभी लोगों की पहचान कर ली है. सबको आज मेडिकल जांच के लिए भेज जायेगा.
रेस्कयू कर अस्पताल पहुंचाया
निज़ामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मार्काज़ में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Delhi: People continue to board buses in the Nizammudin area, to be taken to different hospitals for a checkup. A religious gathering was held in Markaz, that violated lockdown conditions and several #COVID19 positive cases have been found among those who attended the gathering. pic.twitter.com/qQAw8LD7eF
— ANI (@ANI) March 31, 2020