तेलंगानाः BRS के साथ कोई समझौता नहीं, खम्मम में गरजे राहुल गांधी, कहा- बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना जन गर्जना सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका साम्राज्य है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीआरएस बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है.
मणिपुर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं. तेलंगाना के खम्मम में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में राहुल ने केन्द्र सरकार के साथ-साथ टीआरएस पर भी जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने तेलंगाना में जन गर्जना सभा के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के पास है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सदन में बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन केसीआर की पार्टी ने बीजेपी की बी-टीम की तरह काम किया है.
किसानों के मुद्दे पर टीआरएस ने बीजेपी का दिया साथ- राहुल
तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीआरएस पर जमकर हमला किया. राव की पार्टी पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी की मदद की थी. राहुल ने कहा कि संसद में जब हमने किसानों का मुद्दा उठाया था तो टीआरएस (TRS) ने बीजेपी की पूरी मदद की थी. जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है.
जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने भाजपा की पूरी मदद की। जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है: तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/MKxlodZ7pm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात की. पूरे देश ने यात्रा का समर्थन किया और दिखाया कि वे नफरत और हिंसा फैलाने का समर्थन नहीं करते बल्कि देश को एकजुट करने का समर्थन करते हैं. खम्मम कांग्रेस का गढ़ है और लोगों ने हमेशा अपना समर्थन दिखाया है. यहां के लोग हमारी विचारधारा को समझते हैं. तेलंगाना एक सपना था, गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना. 9 साल तक टीआरएस ने इस सपने को कुचलने की कोशिश की. अब टीआरएस ने इसका नाम बदलकर बीआरएस-बीजेपी रिश्तेदार समिति कर दिया है.
Telangana | "We spoke about uniting the country during the Bharat Jodo Yatra. The entire country supported the Yatra showing that they do not support the spread of hatred and violence but uniting the country. Khammam is Congress' stronghold and the people have always shown their… pic.twitter.com/TTfAansnj3
— ANI (@ANI) July 2, 2023
Also Read: छत्तीसगढ़ को अब तक नहीं मिला ईमानदार नेता, बोले सीएम केजरीवाल- बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा
बीआरएस के साथ नहीं करेंगे मंच साझा- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना जन गर्जना सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका साम्राज्य है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीआरएस बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है. राहुल गांधी ने सभी में साफ तौर पर कह दिया कि हमने अन्य विपक्षी दलों से कहा है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी जहां बीआरएस शामिल है. हम बीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकते.