26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार, निफ्टी भी चढ़ा

रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार चौथी बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नये उच्च स्तर पर पहुंच गये. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE sensex) 51 हजार अंक के स्तर को छूने के बाद 216.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,830.76 अंक पर कारोबार कर रहा था.

रिजर्व बैंक के लगातार चौथी बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्च स्तर पर पहुंच गये. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 51 हजार अंक के स्तर को छूने के बाद 216.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,830.76 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,968.95 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक समेत 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे.

इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त लेकर 50,614.29 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 105.70 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ था. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 59.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें