सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान करने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव : किरन रिजिजू

No Confidence Motion : राज्यसभा में किरन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और देश की सेवा कर रहा है तो विपक्ष उनपर आरोप लगा रहा है. वे सदन के बाहर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगा रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं. लेकिन हम चेयर का आदर करते हैं और हम विपक्ष की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे.

By Rajneesh Anand | December 11, 2024 11:49 AM

No Confidence Motion : राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ जबरदस्त हंगामा हुआ. सत्ता-पक्ष के गतिरोध के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही शुरू होने के बाद संसद में संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना उनका अपमान करना है. विपक्ष सभापति का सम्मान नहीं करती है, इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है.

किसान के बेटे का अपमान कर रहा है विपक्ष

राज्यसभा में किरन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और देश की सेवा कर रहा है तो विपक्ष उनपर आरोप लगा रहा है. वे सदन के बाहर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगा रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं. लेकिन हम चेयर का आदर करते हैं और हम विपक्ष की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे.

सोनिया और सोरोस के संबंधों की जानकारी दे कांग्रेस : रिजिजू

रिजिजू ने सदन में कहा कि सोनिया गांधी और अमेरिकी निवेशक जाॅर्ज सोरोस के बीच जो संबंध है उसका खुलासा किया. आखिर क्यों विपक्ष की नेत्री उस फाउंडेशन की सदस्य हैं, जो देश की अव्यवस्था को अस्थिर करना चाहता है? क्या कांग्रेस इस बात पर माफी मांगेगी. बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने भी सोनिया गांधी और सोरोस के लिंक के बारे में कांग्रेस से जवाब मांगा और कहा कि गलत इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और भारत पीएम मोदी ने नेतृत्व में मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगा.

Also Read : Atul Subhash Story : पत्नी की प्रताड़ना पर वीडियो बनाकर अतुल सुभाष ने लगाई फांसी, सिस्टम पर उठाए गंभीर सवाल

Bangladesh Violence : तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा, बांग्लादेश ने पहली बार स्वीकारा, 88 मामले दर्ज

Next Article

Exit mobile version