अरविंद केजरीवाल और मणिशंकर में कोई अंतर नहीं, AAP नेता के आपत्तिजनक बयान पर फूटा संबित पात्रा का गुस्सा

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं वैसे में आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है.

By Pritish Sahay | October 10, 2022 3:10 PM

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आप नेता के बयान में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. पात्रा ने कहा है कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के लिए किया है, इससे साफ हो जाता है कि आम आदमी पार्टी कैसी पार्टी है. उनकी मंशा क्या है, ऐसी भाषा यह उजागर करती है. पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक वीडियो में कई बार पीएम मोदी के खिलाफ गलत शब्द का इस्तेमाल किया था.

मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं: संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं वैसे में आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है. पात्रा ने कहा कि दोनों की भाषा का स्तर, दोनों की राजनीति करने का तरीका एक जैसा ही है.

संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर की भाषा का नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पूरी तरह से गुजरात में खत्म हो गई है. ऐसी ही भाषा का नतीजा है कि पूरे देश में कांग्रेस का चुनाव में ऐसा हाल हुआ है. आज ठीक उसी प्रकार की भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग सर्वदा अनुचित है.

गुजरात चुनाव को लेकर छिड़ी है जंग: गौरतलब है कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जी-जान से प्रचार अभियान में जुटे हुए है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे है. पंजाब की तर्ज पर वो गुजरात में भी बड़ी जीत की तैयारी में जुटे हैं. वही, बीजेपी बीते करीब तीन दशक से गुजरात जीतती आई है. ऐसे राजनीतिक दलों की ओर से जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. 

Also Read: राजनीति से पहले शिक्षक थे मुलायम सिंह यादव, बच्चों को खूब भाता था उनका क्लास, 120 रुपये था वेतन

Next Article

Exit mobile version