Coronavirus : हैशटैग इंडिया फाइट्स कोरोना पर मोदी द्वारा बोली गयी 10 प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की

By Mohan Singh | March 16, 2020 4:08 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की.

मोदी द्वारा बोली गयी 10 प्रमुख बातें

1. मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एंव योगदान की सराहना की.

2. हैशटैग इंडिया फाइट्स कोरोना से संबंधित ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गए कदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से डाक्टरों का मनोबल बढ़ता है.

3. मोदी ने हैशटैग इंडिया फाइट्स कोरोना से संबंधित ट्वीट का जबाव भी दिया.एक व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि उन्होंने अपनी सभी बैठकें और कारोबारी यात्राएं रद्द कर दी. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा बुद्धिमतापूर्ण निर्णय.

4. मोदी ने गैर जरूरी यात्राओं से बचना और सामाजिक कार्यक्रमों को कम से कम करना स्वागत योग्य कदम बताया

5. मोदी ने कोरोना वायरस पर लड़ाई पर कहा कि सभी स्तर पर विभिन्न प्राधिकार समन्वय बनाकर काम कर रहे है.

6.जिम्मेदार नागरिक इस लड़ाई में हमारी ताकत हैं. उन्होंने कहा, ‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नागरिक ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे दूसरों के लिये खतरा पैदा हो.

7.मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर कहा कि यह सभी की एकजुट प्रतिक्रिया है, यह ऐसी स्थितियों में हमारे राष्ट्र के दृढ़ भाव को दर्शाती है.

8.उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सब स्वस्थ रहें और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उनका उचित इलाज हो.

9. मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है

10. मोदी ने कहा कि हम इस चैलेंज से निपटने के लिए तैयार हैं. भारत की रणनीति है कि तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं

Next Article

Exit mobile version