जम्मू-कश्मीर में कितने भी सैनिक भेज दें… केन्द्र पर बरसीं महबूबा, कहा- नहीं बनने देंगे BJP का भारत

महबूबा मुफ्ती ने सम्मेलन के दौरान बीजेपी और केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावर न बनें क्योंकि जम्मू कश्मीर की जनता जानती है कि हमलावर को कैसे भगाना है. उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक कश्मीर मुद्दा सुलझ नहीं जाता तब तक किसी तरह के सकारात्मक रिजल्ट की कोई गुंजाइश नहीं है.

By Pritish Sahay | November 27, 2022 6:38 PM

Jammu Kashmir: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में चाहे जितनी भी सैनिकों की तैनाती कर ली दी जाये. जब तब कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता सरकार किसी भी तरह का पॉजिटिव रिजल्ट नहीं देख पाएगी. पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती पार्टी के युवा सम्मेलन के दौरान यह बातें कहीं.

हमलावर न बनने की चेतावनी:  पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सम्मेलन के दौरान बीजेपी और केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावर न बनें क्योंकि जम्मू कश्मीर की जनता जानती है कि हमलावर को कैसे भगाना है. उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक कश्मीर मुद्दा सुलझ नहीं जाता तब तक किसी तरह के सकारात्मक रिजल्ट की कोई गुंजाइश नहीं है.

कश्मीरी जानते हैं हमलावरों को कैसे खदेड़ना है: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब पाकिस्तान से हमलावर आये थे तो उनसे सामना करने के लिए भारतीय सेना यहां मौजूद नहीं थी. यहां के लोगों के हाथ में भी बंदूक नहीं थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तानी हमलावरों को खदेड़ दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावर न बनें, कश्मीरी उन्हें खदेड़ना जानते हैं.

बीजेपी पर लगाया संविधान को खराब करने का आरोप: महबूबा ने कहा कि कश्मीर भारत से संविधान के जरिए जुड़ा हुआ है. लेकिन बीजेपी ने संविधान को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि आप यहां कितने भी सैनिक क्यों न भेज दें. जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं हो जाता, तब तक कोई सार्थक परिणाम नजर नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि भारत को हम बीजेपी का भारत नहीं बनने देंगे.

Also Read: सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में VVIP ट्रीटमेंट पर बीजेपी का कटाक्ष, कहा- जेल को बना दिया फाइव स्टार रिसॉर्ट

Next Article

Exit mobile version