मस्जिद में तोड़-फोड़ का वीडियो नकली, त्रिपुरा पुलिस ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, चेतावनी भी दी
दो दिन पहले उत्तरी त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्ला देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए एक रैली आयोजित की थी, उसके बाद से ही वहां अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि छिटपुट झड़प की बातें स्थानीय लोगों ने की हैं.
त्रिपुरा पुलिस ने आज कहा कि उत्तरी त्रिपुरा जिले में कोई मस्जिद नहीं जलायी गयी है, वहां स्थिति बिलकुल सामान्य हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी भी दी. त्रिपुरा में एक मस्जिद में तोड़ फोड़ की खबर के बाद पुलिस की ओर से यह बयान जारी किया गया है.
दो दिन पहले उत्तरी त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्ला देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए एक रैली आयोजित की थी, उसके बाद से ही वहां अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि छिटपुट झड़प की बातें स्थानीय लोगों ने की हैं.
Tripura Police appeals to all not to spread rumours regarding panisagar incident. Please do not retweet or like social media posts without verification since it amounts to endorsing the view. pic.twitter.com/M68g0HTNqk
— Tripura Police (@Tripura_Police) October 28, 2021
Also Read: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बाॅलीवुड में खुशी, प्रतिक्रिया आयी-सत्यमेव जयते…
त्रिपुरा पुलिस ने मस्जिद का वीडियो जारी किया है और बताया है कि कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं किया गया है और सबकुछ सामान्य है. कुछ लोग अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर रहे हैं. पुलिस की ओर से कहा गया कि मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने का वीडियो जाली है और इसे प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
Tripura Police appeals to all not to spread rumours.
Below are photographs of masjid in Panisagar. It is evident that masjid is safe and secure. pic.twitter.com/kp1oCEBa8T— Tripura Police (@Tripura_Police) October 28, 2021
इंडिया टुडे के अनुसार त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक वीएस यादव ने कहा राज्य भर की सभी मस्जिदें अभी सुरक्षा घेरे में हैं. स्थिति सामान्य हैं, लेकिन सतर्कता बरतते हुए धारा 144 लगा दिया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand