मस्जिद में तोड़-फोड़ का वीडियो नकली, त्रिपुरा पुलिस ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, चेतावनी भी दी

दो दिन पहले उत्तरी त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्ला देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए एक रैली आयोजित की थी, उसके बाद से ही वहां अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि छिटपुट झड़प की बातें स्थानीय लोगों ने की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 10:54 PM

त्रिपुरा पुलिस ने आज कहा कि उत्तरी त्रिपुरा जिले में कोई मस्जिद नहीं जलायी गयी है, वहां स्थिति बिलकुल सामान्य हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी भी दी. त्रिपुरा में एक मस्जिद में तोड़ फोड़ की खबर के बाद पुलिस की ओर से यह बयान जारी किया गया है.

दो दिन पहले उत्तरी त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्ला देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए एक रैली आयोजित की थी, उसके बाद से ही वहां अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि छिटपुट झड़प की बातें स्थानीय लोगों ने की हैं.


Also Read: आर्यन खान को जमानत मिलने पर बाॅलीवुड में खुशी, प्रतिक्रिया आयी-सत्यमेव जयते…

त्रिपुरा पुलिस ने मस्जिद का वीडियो जारी किया है और बताया है कि कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं किया गया है और सबकुछ सामान्य है. कुछ लोग अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर रहे हैं. पुलिस की ओर से कहा गया कि मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने का वीडियो जाली है और इसे प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

इंडिया टुडे के अनुसार त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक वीएस यादव ने कहा राज्य भर की सभी मस्जिदें अभी सुरक्षा घेरे में हैं. स्थिति सामान्य हैं, लेकिन सतर्कता बरतते हुए धारा 144 लगा दिया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version